ETV Bharat / state

धामी सरकार ने बढ़ाई वृद्धा पेंशन, जानिए अब कितनी मिलेगी मासिक पेंशन - Dhami government increased old age pension

समाज कल्याण मंत्री ने आज विभागीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने तमाम योजनाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह करने का शासनादेश जारी किया गया है.

Etv Bharat
समाज कल्याण की योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:11 PM IST

देहरादून: प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक (cabinet minister chandan ram das review meeting) की. इस दौरान उन्होंने कहा हमारी सरकार को बने हुए छः माह का समय हो चुका है. जिसमें हमने अपने विभाग के अंतर्गत विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह करने का शासनादेश किया गया है.

मंत्री चंदन राम दास (cabinet minister chandan ram das) ने कहा वृद्धावस्था पेंशन के तहत पति तथा पत्नी दोनों को पेंशन देने की योजना का भी क्रियान्वयन हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रत्येक जनपद में स्थित छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को भोजन के लिए दिये जाने वाले व्यय को बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया है. अटल आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर एक लाख 30 हजार करने हेतु आने वाली कैबिनेट में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा.

पढे़ं- धामी सरकार की एक और स्ट्राइक, UKSSSC के पूर्व सचिव मनोहर सिंह कन्याल सस्पेंड

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले आईटीआई में पदों की रिक्तियों को संविदा/आउटसोर्स से भरने हेतु कार्मिक विभाग से अनुमति ली जा रही है. उन्होंन कहा दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा नौकरियों में 4% आरक्षण की व्यवस्था की गई है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (cabinet minister chandan ram das) ने कहा विधवा की पुत्रियों, दिव्यांग की पुत्रियों के तर्ज पर कोविड काल में अनाथ हुई बालिकाओं को प्रदेश भर से चिन्हित करते हुए विवाह हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायता राशि प्रदान करने हेतु योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

एससीपी और टीएसपी की योजनाओं को प्रदेश में सुचारू रूप से लागू करने हेतु आगामी एक माह के भीतर सचिव स्तरीय बैठक आहूत कर एससीपी और टीएसपी के अंतर्गत हुए आय-व्यय की भी विस्तृत समीक्षा की जाएगी. वक्फ बोर्ड के अंतर्गत जमीन का चिन्हिकरण करते हुए अनधिकृत कब्जे वाली जमीनों को खाली कराने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक: VPDO भर्ती घोटाले में तीन पूर्व अधिकारी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रहे जिन मदरसों द्वारा सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं की गई है उन मदरसों को सख्त चेतावनी देते हुए एक माह के भीतर शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं. अटल आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों को चिन्हित कर लाभ पहुंचाया जायेगा.

उन्होंने कहा जनजाति कल्याण के अंतर्गत सात कोचिंग संस्थानों को प्रारंभ किया गया है, जिनके माध्यम से जॉब ऑरिएंटेड कोर्स उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शिथिल योजनाओं को गति प्रदान करना है.

देहरादून: प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक (cabinet minister chandan ram das review meeting) की. इस दौरान उन्होंने कहा हमारी सरकार को बने हुए छः माह का समय हो चुका है. जिसमें हमने अपने विभाग के अंतर्गत विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह करने का शासनादेश किया गया है.

मंत्री चंदन राम दास (cabinet minister chandan ram das) ने कहा वृद्धावस्था पेंशन के तहत पति तथा पत्नी दोनों को पेंशन देने की योजना का भी क्रियान्वयन हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रत्येक जनपद में स्थित छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को भोजन के लिए दिये जाने वाले व्यय को बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया है. अटल आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर एक लाख 30 हजार करने हेतु आने वाली कैबिनेट में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा.

पढे़ं- धामी सरकार की एक और स्ट्राइक, UKSSSC के पूर्व सचिव मनोहर सिंह कन्याल सस्पेंड

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले आईटीआई में पदों की रिक्तियों को संविदा/आउटसोर्स से भरने हेतु कार्मिक विभाग से अनुमति ली जा रही है. उन्होंन कहा दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा नौकरियों में 4% आरक्षण की व्यवस्था की गई है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (cabinet minister chandan ram das) ने कहा विधवा की पुत्रियों, दिव्यांग की पुत्रियों के तर्ज पर कोविड काल में अनाथ हुई बालिकाओं को प्रदेश भर से चिन्हित करते हुए विवाह हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायता राशि प्रदान करने हेतु योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

एससीपी और टीएसपी की योजनाओं को प्रदेश में सुचारू रूप से लागू करने हेतु आगामी एक माह के भीतर सचिव स्तरीय बैठक आहूत कर एससीपी और टीएसपी के अंतर्गत हुए आय-व्यय की भी विस्तृत समीक्षा की जाएगी. वक्फ बोर्ड के अंतर्गत जमीन का चिन्हिकरण करते हुए अनधिकृत कब्जे वाली जमीनों को खाली कराने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक: VPDO भर्ती घोटाले में तीन पूर्व अधिकारी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रहे जिन मदरसों द्वारा सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं की गई है उन मदरसों को सख्त चेतावनी देते हुए एक माह के भीतर शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं. अटल आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों को चिन्हित कर लाभ पहुंचाया जायेगा.

उन्होंने कहा जनजाति कल्याण के अंतर्गत सात कोचिंग संस्थानों को प्रारंभ किया गया है, जिनके माध्यम से जॉब ऑरिएंटेड कोर्स उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शिथिल योजनाओं को गति प्रदान करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.