देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी पर फिर सरकार की नजरें इनायत हैं. इस बार उन्हें यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी मंत्री आवास आवंटित किया गया है. बता दें धामी सरकार ने इससे पहले उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वन विकास निगम का अध्यक्ष भी बना चुकी है. अब उन्हें मंत्री आवास आवंटित करते हुए यमुना कॉलोनी के R-7 बंगला दिया गया है.
यमुना कॉलोनी स्थित R-7 बंगला अब पूर्व विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का नया पता होगा. कैलाश गहतोड़ी 2022 के विधानसभा चुनाव में चंपावत विधानसभा सीट से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का फैसला किया था. इस चुनाव में पूरी ताकत लगाते हुए मुख्यमंत्री को बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया.
पढ़ें-कैलाश गहतोड़ी को धामी सरकार ने बनाया दर्जाधारी मंत्री, वन विकास निगम की सौंपी जिम्मेदारी
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने और पुष्कर सिंह धामी के एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद कैलाश गहतोड़ी की इस राजनीतिक कुर्बानी को लेकर भाजपा सरकार भी उनको लेकर गंभीर दिखाई दी है. शायद यही कारण है कि पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को सरकार बनने के फौरन बाद सबसे महत्वपूर्ण दायित्व के रूप में वन विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
पढ़ें- रामनगर पहुंचे वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, वनाधिकारियों के साथ की बैठक
भाजपा के पूर्व विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष की राजनीतिक आहुति को समझते हुए सरकार उन्हें अब सरकारी बंगला भी आवंटित कर दिया है. यह वह बंगले हैं, जहां राज्य के मंत्री रहते हैं. इससे पहले भाजपा की सरकार में शिक्षा मंत्री रहे अरविंद पांडे को यह R7 बंगला आवंटित किया गया था.
खास बात यह है कि इस बंगले को पूरी तरह से नया बनाने के लिए इसमें रिनोवेशन का काम किया जा रहा है. नये फर्श से लेकर दीवारों तक को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. पिछले कई दिनों से R7 नंबर के इस बंगले में लगातार कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं. वन विकास निगम के अध्यक्ष अभी इस बंगले में शिफ्ट नहीं हुए. उससे पहले ही उनके नाम का बोर्ड इस बंगले के बाहर लगाया जा चुका है.