ETV Bharat / state

नेवी ऑफिसर प्रॉपर्टी केस में DGP ने गठित की एसआईटी, कुर्की व इनाम घोषित की तैयारी

हरिद्वार CIU और SOG देहरादून स्थित दिवंगत नेवी ऑफिसर के बंगले में लूटपाट और प्रॉपर्टी कब्जाने के मामले में डीजीपी ने एसआईटी का गठन किया है. साथ ही फरार मुख्य आरोपियों पर कुर्की व इनाम घोषित करने की तैयारी है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:15 PM IST

देहरादून: दिवंगत नेवी ऑफिसर की करोड़ों की प्रॉपर्टी को बंदूक की दम पर कब्जाने वाली घटना को डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत गया है लेकिन मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अब इस केस में पीड़ित पक्ष की गुहार पर पुलिस मुख्यालय द्वारा दो आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके.

बता दें, देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र की इस घटना को डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस की पकड़ से मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर हैं, जबकि पुलिस अन्य 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है. ऐसे में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने एसआईटी का गठन किया है, जिसमें दो आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है. एसआईटी में एसपी ट्रैफिक IPS अक्षय कोड़े और हरिद्वार IPS रेखा यादव समेत तीन अधिकारी शामिल हैं.

इस मामले में दिवंगत नेवी ऑफिसर वीके कपूर की 70 वर्षीय पत्नी कुसुम कपूर ने पुलिस मुख्यालय को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें गुहार लगाई थी कि उनकी प्रॉपर्टी कब्जाने वाले मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उनकी जान माल को लगातार खतरा बना हुआ है, जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने एसआईटी का गठन किया है, जिसमें दो आईपीएस अधिकारियों को भी शामिल किया है.
पढ़ें- नेवी ऑफिसर की प्रॉपर्टी कब्जाने और डकैती मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

एसआईटी गठन के पश्चात गुरुवार को डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल संबंधित अधिकारियों के साथ सुभाष नगर स्थित घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां 12 जनवरी, 2022 को हथियारों के दम पर दर्जनों आरोपियों द्वारा हेरिटेज बिल्डिंग गिराकर कब्जाने का प्रयास किया गया था. डीआईजी गढ़वाल इस मामले में घटनास्थल की फोटोग्राफ कराने के साथ ही पीड़ित पक्ष कुसुम कपूर और उनके बेटे प्रीति खट्टर से पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर मामले की गंभीरता को समझने का प्रयास किया.

अभियुक्तों पर कुर्की और इनाम घोषित करने की तैयारी: देहरादून के क्लेमेंट टाउन के अंतर्गत सुभाष नगर रोड स्थित 5 बीघा भूमि को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जाने के प्रयास में फरार चल रहे मुख्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने के चलते अब तीनों पर इनाम घोषित और कुर्की करने की तैयारी है.

क्या है मामला: दिवंगत वीके कपूर कि पत्नी कुसुम कपूर के मुताबिक, जब वह अपनी दिव्यांग बेटी को मिलने जनवरी माह के पहले हफ्ते नोएडा गई थीं, तभी उनके पीछे 12 जनवरी, 2022 को दिनदहाड़े बंदूकधारी बदमाशों और भूमाफिया द्वारा पहले आलीशान हेरिटेज बिल्डिंग से लूटपाट की गई. उसके बाद जेसीबी से भवन को गिराकर 5 बीघा जमीन को कब्जाने का प्रयास किया गया. आरोप है कि इस घटना कारित के दौरान अभियुक्तों द्वारा भवन के नौकरों और अन्य लोगों से मारपीट भी की गई थी.

इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने आरोपियों को ना सिर्फ संरक्षण दिया गया बल्कि शिकायत भी दर्ज करने में आनाकानी की. इतना ही नहीं इस मामले में शिकायत पक्ष द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि जनपद एसएससी कार्यालय द्वारा भी इसमें कोई सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में जब पुलिस मुख्यालय में इस पूरे गंभीर घटना की शिकायत की, तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ. साथ ही थाना प्रभारी को भी निलंबित भी किया गया. इस मामले में अभीतक 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

देहरादून: दिवंगत नेवी ऑफिसर की करोड़ों की प्रॉपर्टी को बंदूक की दम पर कब्जाने वाली घटना को डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत गया है लेकिन मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अब इस केस में पीड़ित पक्ष की गुहार पर पुलिस मुख्यालय द्वारा दो आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके.

बता दें, देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र की इस घटना को डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस की पकड़ से मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर हैं, जबकि पुलिस अन्य 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है. ऐसे में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने एसआईटी का गठन किया है, जिसमें दो आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है. एसआईटी में एसपी ट्रैफिक IPS अक्षय कोड़े और हरिद्वार IPS रेखा यादव समेत तीन अधिकारी शामिल हैं.

इस मामले में दिवंगत नेवी ऑफिसर वीके कपूर की 70 वर्षीय पत्नी कुसुम कपूर ने पुलिस मुख्यालय को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें गुहार लगाई थी कि उनकी प्रॉपर्टी कब्जाने वाले मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उनकी जान माल को लगातार खतरा बना हुआ है, जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने एसआईटी का गठन किया है, जिसमें दो आईपीएस अधिकारियों को भी शामिल किया है.
पढ़ें- नेवी ऑफिसर की प्रॉपर्टी कब्जाने और डकैती मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

एसआईटी गठन के पश्चात गुरुवार को डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल संबंधित अधिकारियों के साथ सुभाष नगर स्थित घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां 12 जनवरी, 2022 को हथियारों के दम पर दर्जनों आरोपियों द्वारा हेरिटेज बिल्डिंग गिराकर कब्जाने का प्रयास किया गया था. डीआईजी गढ़वाल इस मामले में घटनास्थल की फोटोग्राफ कराने के साथ ही पीड़ित पक्ष कुसुम कपूर और उनके बेटे प्रीति खट्टर से पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर मामले की गंभीरता को समझने का प्रयास किया.

अभियुक्तों पर कुर्की और इनाम घोषित करने की तैयारी: देहरादून के क्लेमेंट टाउन के अंतर्गत सुभाष नगर रोड स्थित 5 बीघा भूमि को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जाने के प्रयास में फरार चल रहे मुख्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने के चलते अब तीनों पर इनाम घोषित और कुर्की करने की तैयारी है.

क्या है मामला: दिवंगत वीके कपूर कि पत्नी कुसुम कपूर के मुताबिक, जब वह अपनी दिव्यांग बेटी को मिलने जनवरी माह के पहले हफ्ते नोएडा गई थीं, तभी उनके पीछे 12 जनवरी, 2022 को दिनदहाड़े बंदूकधारी बदमाशों और भूमाफिया द्वारा पहले आलीशान हेरिटेज बिल्डिंग से लूटपाट की गई. उसके बाद जेसीबी से भवन को गिराकर 5 बीघा जमीन को कब्जाने का प्रयास किया गया. आरोप है कि इस घटना कारित के दौरान अभियुक्तों द्वारा भवन के नौकरों और अन्य लोगों से मारपीट भी की गई थी.

इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने आरोपियों को ना सिर्फ संरक्षण दिया गया बल्कि शिकायत भी दर्ज करने में आनाकानी की. इतना ही नहीं इस मामले में शिकायत पक्ष द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि जनपद एसएससी कार्यालय द्वारा भी इसमें कोई सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में जब पुलिस मुख्यालय में इस पूरे गंभीर घटना की शिकायत की, तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ. साथ ही थाना प्रभारी को भी निलंबित भी किया गया. इस मामले में अभीतक 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.