देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के नए मुखिया डीजीपी अशोक कुमार जल्द ही पुलिस मुख्यालय का कायाकल्प भी करने वाले है. जी हां... जल्द ही उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय का स्थायी निर्माण होने वाला है. इसी को लेकर मंगलवार को उन्होंने अधिकारियों से साथ बैठक की.
पदभार संभालने के दूसरे दिन डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में एक के बाद एक कई बैठक की. बैठक में स्थाई पुलिस मुख्यालय भवन की जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर भी चर्चा की गई. इस दौरान डीजीपी ने साफ किया कि अगले 6 माह के अंदर पुलिस मुख्यालय के स्थाई भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से सामंजस्य बनाकर आगे का कार्य किया जाएगा.
पढ़ें- मुख्यमंत्री ने SDG मॉनिटरिंग के लिए किया डैश बोर्ड का विमोचन, विजन 2030 की रूपरेखा तय
तीन विकल्पों पर हुई चर्चा
जानकारी के अनुसार, अगले छह माह में इस बात का शासन स्तर पर सामंजस्य बनाकर निर्णय लिया जा सकता है कि पुलिस मुख्यालय वर्तमान स्थल सुभाष रोड़ की भूमि पर नवनिर्माण कर बनाया जाएगा. वहीं, दूसरे विकल्प के रूप में कोर्ट रोड़ स्थित गढवाल रेंज कार्यालय से सटी SDRF कार्यालय की भूमि जहां इन दिनों रेंज और SDRF जैसे बड़े भवन का निर्माण कार्य गतिमान है. वहां भी पुलिस मुख्यालय का भव्य भवन निर्माण होने की संभावना देखी जा सकती हैं. हालांकि, तीसरे विकल्प के तौर पुलिस मुख्यालय के स्थाई भवन का निर्माण शहर से बाहर किसी अन्य स्थान पर भी कराने का विचार हो सकता है.
राज्य गठन के 20 साल बाद भी आजतक उत्तराखंड पुलिस को अपना स्थायी मुख्यालय नहीं मिला है. साल 2000 में राज्य गठन के बाद सबसे पहले डालनवाला क्षेत्र में किराए के भवन पुलिस मुख्यालय संचालित किया गया था. हालांकि बाद में सुभाष रोड पर सचिवालय की बराबर में पुराने भवन में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय को शिफ्ट किया गया था. हालांकि इस भूमि पर विवाद चल रहा है. जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है.