देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के मुखिया बनने के बाद डीजीपी अशोक कुमार जहां एक तरफ कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं तो वहीं मित्र पुलिस की आधुनिकता पर भी ध्यान दे रहे हैं. इसके लिए वे लगातार काम भी कर रहे हैं. यही वजह है कि पहली बार उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून में सभी शाखाओं के अधिकारियों के साथ सभी जनपदों के एसपी-एसएसपी और रेंज अधिकारी की बैठक होगी. जिसमें उत्तराखंड पुलिस के स्मार्ट पुलिस बनाने पर विचार किया जाएगा. दो दिनों इस बैठक के बाद दूसरे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसकी समीक्षा करेंगे.
पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग
जानकारी के मुताबिक, एक और दो फरवरी को प्रदेश पुलिस मुख्यालय देहरादून में सभी शाखाओं के कमांडेट अधिकारियों एक मंच पर उपस्थित होगे, जहां पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर कैसे किया जा सकता है, इस पर मंथन किया जाएगा. उम्मीद है कि बैठक में कुछ महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जा सकते हैं.
बैठक में सभी जिलों के एसपी-एसएसपी और रेज अधिकारी के अलावा सीआईटी, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर समेत अन्य शाखाओं को वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया है. भविष्य में उत्तराखंड पुलिस और बेहतर काम करे इसके लिए अधिकारियों आपस में चर्चा करेंगे. बैठक में जिन विषयों पर चर्चा की जाएगी उनकी दो फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समीक्षा करेंगे.
इस बारे में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश पुलिस मुख्यालय में आयोजित होने वाली दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड पुलिस को बेहतर बनाने के लिए सभी अधिकारियों अपने विचार रखेंगे. जिन पर विचार किया जाएगा. इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा. जिनकी समीक्षा की जाएगी. इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य उत्तराखंड पुलिस को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है.