ETV Bharat / state

उत्तराखंड: डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 600 के पार, अबतक तीन लोगों की मौत - TEHRI NEWS

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने सभी जिला अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है. साथ ही सभी अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों के लिए एक अलग वॉर्ड बनाने के लिए भी कहा है. वहीं, अबतक डेंगू से प्रदेश में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सबसे अधिक 599 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है.वहीं, इसी कड़ी में बुधवार को कण्डीसौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बाजार में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों का डेंगू के प्रति जागरुक किया.

डेंगू
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:29 PM IST

देहरादून/धनौल्टी: उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अधिकांश जनपदों में डेंगू की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक, अकेले देहरादून में ही 90 प्रतिशत डेंगू के मामले समाने आए हैं. वहीं, अब सूब में डेंगू पीड़ितों की संख्या 613 पहुंच गई है. वहीं, मैदानी इलाकों के बाद डेंगू पहाड़ी क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है. टिहरी के धनौल्टी में भी एक डेंगू से पीड़ित मरीज की पुष्टि हुई है. जिसका टिहरी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी होनी चाहिए CBI और ED जांचः कांग्रेस

बता दें कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने सभी जिला अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है. साथ ही सभी अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों के लिए एक अलग वॉर्ड बनाने के लिए भी कहा है. ताकि डेंगू पीड़ितों को अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके. वहीं, अबतक डेंगू से प्रदेश में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सबसे अधिक 599 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

देहरादून में डेंगू का कहर.


वहीं, डेंगू से जागरुकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. जिसके तहत इन जागरुकता अभियान में सरकारी स्कूलों को भी शामिल किया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को कण्डीसौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बाजार में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों का डेंगू के प्रति जागरुक किया.

ETV BHARAT
धनौल्टी में बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली.


वहीं, जिला अस्पताल बौराड़ी के डॉ. अमित राय ने बताया कि बौराड़ी अस्पताल में डेंगू का इलाज उपलब्ध है और बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है. साथ ही अभी जिले में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है. साथ ही उन्होंने डेंगू से बचने के लिए अपने आस-पास गन्दा पानी जमा ना होने देने की अपील की है. क्योंकि डेंगू का मच्छर रुके हुये पानी में ही पनपता है.

पढ़ें:हाईकोर्ट के आदेश का होगा पालन, तय समय पर होंगे पंचायत चुनाव: अजय भट्ट

उधर, राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी सचिव पंकज पांडे का कहना है कि डेंगू के मरीजों का ना तो सही आंकड़ा बता पा रहे हैं और न ही वह मौत के सरकारी आंकड़ों की पुष्टि कर पा रहे हैं. साफ बात यह है कि प्रभारी सचिव को मौजूदा हालातों की जानकारी नहीं है. ऐसे में डेंगू से खराब होते हालातों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें:पंचायत चुनाव में आरक्षण पर नैनीताल HC ने सरकार से मांगा जवाब

बहरहाल, डेंगू के बढ़ते मामलों से यह साफ है कि स्वास्थ्य महकमा इसकी रोकथाम करने में नाकामयाब साबित हुआ है. ऐसे में महकमे की फेलियर को मानने के बजाय विभागीय अधिकारी मामले को दबाने और छुपाने की ज्यादा कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य महकमे की तरफ से कोई प्रयास न किए जा रहे हैं लेकिन आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया जा रहा है.

देहरादून/धनौल्टी: उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अधिकांश जनपदों में डेंगू की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक, अकेले देहरादून में ही 90 प्रतिशत डेंगू के मामले समाने आए हैं. वहीं, अब सूब में डेंगू पीड़ितों की संख्या 613 पहुंच गई है. वहीं, मैदानी इलाकों के बाद डेंगू पहाड़ी क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है. टिहरी के धनौल्टी में भी एक डेंगू से पीड़ित मरीज की पुष्टि हुई है. जिसका टिहरी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी होनी चाहिए CBI और ED जांचः कांग्रेस

बता दें कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने सभी जिला अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है. साथ ही सभी अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों के लिए एक अलग वॉर्ड बनाने के लिए भी कहा है. ताकि डेंगू पीड़ितों को अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके. वहीं, अबतक डेंगू से प्रदेश में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सबसे अधिक 599 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

देहरादून में डेंगू का कहर.


वहीं, डेंगू से जागरुकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. जिसके तहत इन जागरुकता अभियान में सरकारी स्कूलों को भी शामिल किया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को कण्डीसौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बाजार में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों का डेंगू के प्रति जागरुक किया.

ETV BHARAT
धनौल्टी में बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली.


वहीं, जिला अस्पताल बौराड़ी के डॉ. अमित राय ने बताया कि बौराड़ी अस्पताल में डेंगू का इलाज उपलब्ध है और बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है. साथ ही अभी जिले में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है. साथ ही उन्होंने डेंगू से बचने के लिए अपने आस-पास गन्दा पानी जमा ना होने देने की अपील की है. क्योंकि डेंगू का मच्छर रुके हुये पानी में ही पनपता है.

पढ़ें:हाईकोर्ट के आदेश का होगा पालन, तय समय पर होंगे पंचायत चुनाव: अजय भट्ट

उधर, राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी सचिव पंकज पांडे का कहना है कि डेंगू के मरीजों का ना तो सही आंकड़ा बता पा रहे हैं और न ही वह मौत के सरकारी आंकड़ों की पुष्टि कर पा रहे हैं. साफ बात यह है कि प्रभारी सचिव को मौजूदा हालातों की जानकारी नहीं है. ऐसे में डेंगू से खराब होते हालातों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें:पंचायत चुनाव में आरक्षण पर नैनीताल HC ने सरकार से मांगा जवाब

बहरहाल, डेंगू के बढ़ते मामलों से यह साफ है कि स्वास्थ्य महकमा इसकी रोकथाम करने में नाकामयाब साबित हुआ है. ऐसे में महकमे की फेलियर को मानने के बजाय विभागीय अधिकारी मामले को दबाने और छुपाने की ज्यादा कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य महकमे की तरफ से कोई प्रयास न किए जा रहे हैं लेकिन आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया जा रहा है.

Intro:Summary- उत्तराखंड में डेंगू से हाहाकार मचा है और प्रभारी सचिव को इन हालातों की सही जानकारी तक नहीं है...दरअसल राज्य में स्वास्थ्य महकमा डेंगू को लेकर जो आंकड़े बता रहा है महकमें के प्रभारी सचिव को उन्हीं पर भरोसा नहीं है। 


उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या सैकड़ों में है और सरकारी आंकड़ों में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है जबकि हकीकत में मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा बताई जा रही है लेकिन स्वास्थ्य महकमे के प्रभारी सचिव को इन सब आंकड़ों और हालातों की या तो कोई जानकारी नहीं है या फिर सरकारी और निजी अस्पतालों के आंकड़ों पर भरोसा नहीं है।




Body:उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है 90% से ज्यादा डेंगू के मरीज राजधानी देहरादून में मिले हैं। प्रदेश में अब तक करीब 613 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिसमें से करीब 599 मरीज राजधानी देहरादून से हैं। सरकारी आंकड़ों में अब तक एक व्यक्ति की डेंगू से मौत मानी जा रही है जबकि यह आंकड़ा करीब 3 बताया जा रहा है। इस बीच स्वास्थ्य महकमे की प्रभारी सचिव पंकज पांडे डेंगू के मरीजों का ना तो सही आंकड़ा बता पा रहे हैं और ना ही वह मौत के सरकारी आंकड़ों की पुष्टि कर पा रहे हैं। साफ है कि या तो प्रभारी सचिव को मौजूदा हालातों की जानकारी नहीं है या वह डेंगू से खराब होते हालातों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। सुनिए प्रभारी सचिव पंकज पांडे कैसे डेंगू पर महज महकमे का बचाव करने तक ही सीमित दिखाई दे रहे हैं।


बाईट पंकज पांडेय, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण




Conclusion:डेंगू के बढ़ते मामलों से यह साफ है कि स्वास्थ्य महकमा इसकी रोकथाम करने में नाकामयाब साबित हुआ है.. ऐसे में महकमे की फेलियर को मानने के बजाय विभागीय अधिकारी मामले को दबाने और छुपाने की ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि स्वास्थ्य महकमे की तरफ से कोई प्रयास न किए जा रहे हो लेकिन आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवालों में जरूर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.