ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे करेंगे हार की समीक्षा, आज पहुंच रहे देहरादून

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:31 AM IST

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक अविनाश पांडे आज दो दिवसीय दौरे देहरादून पहुंच रहे हैं. इस दौरान सभी प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी.

dehradun
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को मिली हार का आज से मंथन होने जा रहा है, जिसको लेकर पर्यवेक्षक अविनाश पांडे और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पहुंच रहे हैं. देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां शाम 3 बजे से पिथौरागढ़ बागेश्वर और चंपावत जिले के सभी विधायक, प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी.

आज शाम को अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के सभी विधायक 2022 के पार्टी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक होगी. उसके बाद उधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी जिले के सभी विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया जाएगा.
पढ़ें- क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार

अगले दिन यानी 22 मार्च को हरिद्वार देहरादून के सभी विधायक प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जाएगी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. उसके बाद 22 मार्च को ही देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को मिली हार का आज से मंथन होने जा रहा है, जिसको लेकर पर्यवेक्षक अविनाश पांडे और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पहुंच रहे हैं. देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां शाम 3 बजे से पिथौरागढ़ बागेश्वर और चंपावत जिले के सभी विधायक, प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी.

आज शाम को अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के सभी विधायक 2022 के पार्टी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक होगी. उसके बाद उधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी जिले के सभी विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया जाएगा.
पढ़ें- क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार

अगले दिन यानी 22 मार्च को हरिद्वार देहरादून के सभी विधायक प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जाएगी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. उसके बाद 22 मार्च को ही देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.