विकासनगर: प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल-ओबीसी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है.
विकासखंड कालसी के 111 ग्राम पंचायतों में इन दिनों विकास ठप्प पड़ा हुआ है. विकासखंड कालसी की बात की जाए तो एससी, एसटी, ओबीसी और जनरल सहित लगभग 38 कर्मचारी कार्यरत हैं. जिसमें से 22 कर्मचारी हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की हड़ताल से ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए हैं. जिसके कारण जनप्रतिनिधि सहित आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना आशंकित इटली की महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती, मचा हड़कंप
खंड विकास अधिकारी सुमन कुटियाल दत्याल ने बताया कि कालसी विकासखंड की ग्राम पंचायतों में 38 कर्मचारी कार्यरत है. जिसमें 22 कर्मचारी हड़ताल पर हैं. विकास की पहली सीढ़ी ग्राम पंचायत है. ऐसे में इन दिनों विकास कार्यों की गति काफी धीमी है.
वहीं, जेष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान ने बताया कि हड़ताल के चलते निश्चित ही ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों पर फर्क पड़ा है. शासन स्तर से शीघ्र हड़ताल को समाप्त करने का आदेश दिया जाए. जिससे उत्तराखंड के समस्त ग्राम पंचायतों में विकास कार्य की रफ्तार तेजी पकड़ सके.