देहरादून/हरिद्वार/पौड़ी गढ़वाल/नैनीताल: महाशिवरात्रि पर प्रदेश भर के मंदिरों में भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है. शहर गांवों के मंदिरों में भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर रहे हैं. इस दौरान भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान से मनोकामना पूर्ण होने का आशीष मांगा.
ऋषिकेश
शिवरात्रि को लेकर शिवालय में भारी संख्या में भक्त पहुंचे. ऋषिकेश में देर रात से हो रही बारिश के बावजूद भी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना की. महाशिवरात्रि पर शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान का विशेष श्रृंगार भी किया गया साथ ही मंदिरों को सजाया गया.
लक्सर
महाशिवरात्रि पर लक्सर में भी शिवभक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में देखने को मिली. बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे. भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर मन की मुरादें मांगी.
ये भी पढ़े: शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती का आयोजन, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
श्रीनगर
श्रीनगर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, लेकिन शिव भक्तों की आस्था अपने चरम पर हैं. सुबह 5 बजे से ही भक्त श्रीनगर के कमलेश्वर, नागेश्वर ,किकलेश्वर ,ढूंढेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच गए. शिवरात्रि के दिन मंदिरों में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है.
हल्द्वानी
महाशिवरात्रि के मौके पर हल्द्वानी सहित पूरे नैनीताल जिले के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. बरसात के बावजूद श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक कर रहे हैं. क्षेत्र के मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना कर रहे हैं.