ETV Bharat / state

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सालों से थी डिप्रेशन की शिकार - देहरादून आत्महत्या की खबर

देहरादून के कैंट कोतवाली क्षेत्र में डिप्रेशन की शिकार एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dehradun
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:18 PM IST

देहरादून: थाना कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई रविवार को की जाएगी. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें-नैनीझील में कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

महिला के पति नागेंद्र सिंह निवासी पंडितवारी में किराए के मकान में मकान मालिक संजीत राजपूत के यहां 5 साल से रह रहे हैं. नागेंद्र सिंह फौज में हवलदार के पद पर भटिंडा पंजाब में कार्यरत हैं. वर्तमान समय में वो अवकाश पर आए हैं और अपना नया मकान बना रहे हैं. वह आज सुबह नए मकान की साइट पर गये थे. घर लौटने के बाद उन्होंने पत्नी सीमा देवी को फांसी पर लटके देखा. जिसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

मामले को लेकर थाना कैंट कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि महिला के परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि वो कई सालों से डिप्रेशन में चल रही थी. महिला का उपचार भी चल रहा था.

देहरादून: थाना कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई रविवार को की जाएगी. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें-नैनीझील में कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

महिला के पति नागेंद्र सिंह निवासी पंडितवारी में किराए के मकान में मकान मालिक संजीत राजपूत के यहां 5 साल से रह रहे हैं. नागेंद्र सिंह फौज में हवलदार के पद पर भटिंडा पंजाब में कार्यरत हैं. वर्तमान समय में वो अवकाश पर आए हैं और अपना नया मकान बना रहे हैं. वह आज सुबह नए मकान की साइट पर गये थे. घर लौटने के बाद उन्होंने पत्नी सीमा देवी को फांसी पर लटके देखा. जिसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

मामले को लेकर थाना कैंट कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि महिला के परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि वो कई सालों से डिप्रेशन में चल रही थी. महिला का उपचार भी चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.