विकासनगर: शक्ति नहर के दोनों ओर बने घरों पर तहसील प्रशासन ने चिह्नीकरण करने की कार्रवाई शुरु कर दी है. जिसे लेकर स्थानीय लोग विरोध में उतर गए हैं. इसी कड़ी में लोगों ने शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तहसील परिसर में नारेबाजी कर जुलूस निकाला. साथ ही तहसील मुख्यालय पहुंचकर धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घरों को बचाने की मांग को लेकर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र को एक ज्ञापन भी सौंपा.
बता दें कि शक्ति नहर किनारे लगभग 40 वर्षों से लोगों द्वारा पक्के मकान बनाए गए हैं. कुछ दिन पूर्व प्रशासन द्वारा इन घरों को चिह्नित कर लाल निशान लगाए गए थे. जिसे लेकर मकान स्वामी पिछले दो दिनों से ढकरानी सिविल कोर्ट के पास धरने पर बैठे थे.
इसी क्रम में शुक्रवार को महिलाओं समेत सैकड़ों लोग विकासनगर तहसील में धरना देने पहुंचे. जहां उन्होंने तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र को ज्ञापन भी सौंपा.
ये भी पढ़े: महिला तहसील कर्मी को टिप्पर ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
वहीं एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा विभागीय पत्र दिया गया था. जिसे लेकर चिह्नीकरण का कार्य किया गया है. जिसके चलते कुछ लोग अपना पक्ष रखने आए थे. साथ ही कहा कि जो भी लोग लंबे समय से शक्ति नहर किनारे रह रहे हैं. उनको मुआवजा और उनके भूमि संबंधी विवाद के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग से वार्ता की जाएगी.