देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा रद्द हो गया है. अरविंद केजरीवाल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर देहरादून आने वाले थे.
अपने पहले दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों से 300 यूनिट बिजली फ्री और पुराने बिजली बिल माफ किए जाने के वादे किए थे. उनके दोबारा उत्तराखंड दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि अरविंद केजरीवाल इस बार स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
पढ़ें- मसूरी में आईटीबीपी पासिंग आउट परेड की CM धामी ने ली सलामी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित रावत के मुताबिक अरविंद केजरीवाल का सोमवार को प्रस्तावित दौरा किसी कारणवश रद्द हो गया है. केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर कब आएंगे, इसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी.