देहरादून: समान मानदेय की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित मित्र संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि 5 दिन में उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.
बता दे कि डीएलएड प्रशिक्षितों की कई वर्षों से दुर्गम विद्यालयों में तैनाती है, लेकिन उन्हें समान योग्यता होने के बावजूद समान मानदेय नहीं दिया जा रहा है. डीएलएड प्रशिक्षित मित्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चंद्र भट्ट ने कहा डीएलएड प्रशिक्षितों को भी औपबंधिक नियुक्त शिक्षा मित्रों के समान मानदेय मिलना चाहिए. साथ ही उन्हें सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: हरदा के बिना शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, बहुमत के साथ सरकार बनाने का किया दावा
उन्होंने कहा सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है. दीर्घकालीन समय से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र के रुप में अल्प मानदेय पर अच्छी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनके साथ सरकार भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है. प्रशिक्षित शिक्षा मित्र संगठन विभाग से मांग करता है कि जो शिक्षा मित्र पूर्व में औपबंधिक नियुक्त हुए हैं, उनको समान प्रशिक्षण योग्यता के आधार पर समान मानदेय दिया जाए.
बता दें कि शिक्षा मित्र बीते 20 सालों से विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और दुर्गम विद्यालयों में शिक्षा के गुणवत्ता सुधार में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. उम्र के अंतिम पड़ाव पर सभी शिक्षा मित्र विभाग में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने की भी मांग कर रहे हैं. संगठन का कहना है कि यदि राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो वो न्यायालय की शरण में जाएंगे और इसके साथ ही निदेशालय में अनशन करने को बाध्य हो जाएंगे.