देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में कई लोग इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. देहरादून के दो भाई सुमित और अमित खन्ना इस संकट की घड़ी में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. अमित और सुमित अपने पैसों से आटा, चावल, दाल, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री खरीदते हैं और रोजोना 250 से अधिक परिवारों में बांट देते हैं.
देहरादून के प्रेमनगर के विंग नंबर-1 में रहने वाले सुमित और अमित खन्ना लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमदों की मदद करने के लिए खुद के पैसों से खाद्य सामग्री खरीदते हैं. दोनों भाईयों कहना है इस संकट की घड़ी में परेशान भाईयों की मदद करना हमारा फर्ज है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट
सुमित खन्ना के मुताबिक वह अपने इलाके में असहाय लोगों को चिन्हित करते हैं. जिनकी स्थिति लॉकडाउन के चलते दयनीय बनी हुई है. ऐसे लोगों के घरों में चूल्हे जलते रहें, इसीलिए अपनी क्षमता के अनुसार हम उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते रहते हैं.
वहीं, जरूरतमदों की मदद कर रहे अमित का कहना है कि लोगों को इस संकट की घड़ी में असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए. ऐसे में हम अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमदों की मदद कर राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर कर रहे हैं.