देहरादून: कोरोना संकट के कारण 22 मार्च से बन्द देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है. यह ट्रेन 11 जनवरी से देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना होकर वाराणसी पहुंचेगी. जनता एक्सप्रेस के संचालन होने से देहरादून से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है. जनता एक्सप्रेस के संचालन के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन से 7 ट्रेनों का संचालन शुरू होगा.
देहरादून से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को जनता एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन होने के बाद राहत मिलेगी. 22 मार्च से बन्द इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जनता एक्सप्रेस 10 जनवरी को वाराणसी से चलकर देहरादून के लिए आएगी और 11 जनवरी को यह ट्रेन देहरादून से वाराणसी के लिए संचालित होगी.
पढ़ेंः प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा- कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रम से डरें नहीं लोग, आगे आने की अपील
देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था. बोर्ड ने प्रस्ताव पर अनुमति देते हुए जनता एक्सप्रेस के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है. यह ट्रेन 11 जनवरी को देहरादून से वाराणसी के लिए रवाना होगी.