देहरादून: राजधानी दून में विक्रमों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि शहर में जगह-जगह जाम लग जाता है. विक्रम चालक सवारी बैठाने के लिए वाहन को कहीं भी रोक कर खड़े हो जाते हैं. दून पुलिस ने इनके खिलाफ पहले कई बार कार्रवाई की है, लेकिन विक्रम चालकों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है.
पढ़ें- उत्तरकाशी के होटलों और ढाबों में बेची जा रही अवैध शराब, आबकारी अधिकारी बोले- नहीं जानकारी
देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आज विक्रम चालकों के साथ बैठक की. बैठक में यातायात पुलिस ने सभी विक्रम चालकों को नियम से वाहन चलाने के निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी भी दी, अगर कोई भी विक्रम चालक नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि विक्रम चालकों की मनमानी की शिकायत लगातार सामने आ रही थी, जिसे लेकर आज चालकों के साथ बैठक की गई. बैठक में विक्रम चालकों को निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा है कि अगर किसी भी विक्रम चालक ने नियम को तोड़ा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.