ETV Bharat / state

शुभ कार्यों में अब नहीं चलेगी किन्नरों की दादागिरी, बधाई होगी फिक्स - Transgender

देहरादून में किन्नरों की बधाई फिक्स करने के लिए नगर निगम ने कदम बढ़ा दिए हैं. मेयर सुनील गामा का कहना है कि जल्द ही कमेटी का गठन किया जाएगा.

किन्नरों की बधाई होगी फिक्स
किन्नरों की बधाई होगी फिक्स
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:10 PM IST

देहरादूनः शादी या किसी समारोह के बाद किन्नरों की मनमानी बधाई शुल्क से देहरादूनवासियों को राहत मिलने वाली है. नगर निगम ने किन्नरों के बधाई शुल्क को फिक्स करने का मन बनाया है. देश में ऐसा पहली बार होगा जहां किन्नरों की बधाई फिक्स होगी. नगर निगम कमेटी के जरिए शुल्क निर्धारण करके आने वाले दिनों में आम जन को बड़ी राहत देगी. जानिए, क्या हो सकते हैं नए रेट.


अक्सर शिकायतें देखने को मिलती हैं कि शुभ कार्य में किन्नर आकर घरों में तमाशा खड़ा करते हैं. आम जनता को बधाई के नाम पर लूट लेते हैं. मनमाना पैसा न देने पर परेशान किया जाता है. ऐसे में नगर निगम जल्द ही ऐसे मनमानी पर लगाम कसने जा रहा है.

किन्नरों की बधाई होगी फिक्स

पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने सभापतियों के साथ की बैठक, बताई समितियों की शक्तियां

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून नगर निगम देश का पहला निगम बनने जा रहा है जो किन्नरों को मिलने वाली बधाई की रकम को फिक्स करेगा. शुल्क तय होने के बाद निम्न वर्ग की जनता पर 500 रुपये, मध्यम वर्ग से 11 सौ रुपये और उच्च वर्ग के लोगों से बधाई के नाम पर 21 सौ रुपये तय होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ेंः उत्तराखंड में सुविधाजनक जीवन का होगा सर्वे, सरकार तैयार करवा रही डाटा

मेयर गामा ने बताया कि बोर्ड बैठक में कई पार्षदों के प्रस्ताव आये थे कि किन्नरों का बधाई शुल्क तय होना चाहिए. सभी पार्षदों की सहमति से नगर निगम द्वारा जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी जो किन्नरों के बधाई शुल्क का निर्धारण करेगी.

देहरादूनः शादी या किसी समारोह के बाद किन्नरों की मनमानी बधाई शुल्क से देहरादूनवासियों को राहत मिलने वाली है. नगर निगम ने किन्नरों के बधाई शुल्क को फिक्स करने का मन बनाया है. देश में ऐसा पहली बार होगा जहां किन्नरों की बधाई फिक्स होगी. नगर निगम कमेटी के जरिए शुल्क निर्धारण करके आने वाले दिनों में आम जन को बड़ी राहत देगी. जानिए, क्या हो सकते हैं नए रेट.


अक्सर शिकायतें देखने को मिलती हैं कि शुभ कार्य में किन्नर आकर घरों में तमाशा खड़ा करते हैं. आम जनता को बधाई के नाम पर लूट लेते हैं. मनमाना पैसा न देने पर परेशान किया जाता है. ऐसे में नगर निगम जल्द ही ऐसे मनमानी पर लगाम कसने जा रहा है.

किन्नरों की बधाई होगी फिक्स

पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने सभापतियों के साथ की बैठक, बताई समितियों की शक्तियां

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून नगर निगम देश का पहला निगम बनने जा रहा है जो किन्नरों को मिलने वाली बधाई की रकम को फिक्स करेगा. शुल्क तय होने के बाद निम्न वर्ग की जनता पर 500 रुपये, मध्यम वर्ग से 11 सौ रुपये और उच्च वर्ग के लोगों से बधाई के नाम पर 21 सौ रुपये तय होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ेंः उत्तराखंड में सुविधाजनक जीवन का होगा सर्वे, सरकार तैयार करवा रही डाटा

मेयर गामा ने बताया कि बोर्ड बैठक में कई पार्षदों के प्रस्ताव आये थे कि किन्नरों का बधाई शुल्क तय होना चाहिए. सभी पार्षदों की सहमति से नगर निगम द्वारा जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी जो किन्नरों के बधाई शुल्क का निर्धारण करेगी.

Intro:किन्नरों के आतंक से परेशान होने की अब देहरादून वासियों को जरूरत नही है,, जी हां! देहरादून नगर निगम अब किन्नरों को दिए जाने वाली बधाई शुल्क को फिक्स करने जा रहा है...इस प्रस्ताव से आम जनता को बड़ी राहत मिलने के आसार है।पार्षदों के प्रस्ताव के बाद नगर निगम जल्द ही एक कमेटी बनाने जा रहा जो किन्नरों का शुल्क तय करने का काम करेगा!वही अगर नगर निगम की कमेटी इस प्रस्ताव में शुल्क जल्द निर्धारण करती है तो आने वाले दिनों में आमजनता को बड़ा लाभ होगा...और किन्नरों से परेशान होने वाले लोगों को बड़ी रहत मिल सकेगी!Body:अकसर शिकायते देखने को मिलती हैं कि शुभ कार्य में किन्नर आकर तमाशा खड़ा करते हैं...और आम जनता को बधाई के नाम पर लूट लेते हैं....मनमाना पैसा न देने पर ये लोग कई प्रकार कि दिक्कतें भी करते हैं...जिन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम अब बधाई शुल्क को फिक्स करने जा रहा है। देहरादून नगर निगम देश का पहला निगम बनने जा रहा है...जो किन्नरों को मिलने वाली बधाई की रकम को फिक्स करेगा!शुल्क तय होने के बाद निम्न वर्ग की जनता पर 500 रूपये,माध्यम वर्ग में 11 सौ रूपये और उच्च वर्ग के लोगों को बधाई केवल 21 सौ रूपये तय होने की उम्मीद जताई जा रही है!Conclusion:मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी देते हुए बताया की बोर्ड बैठक में कई पार्षदों के प्रस्ताव आये थे की किन्नरों का बधाई शुल्क तय होना चाहिए जिसके चलते सभी पार्षदों की सहमति से नगर निगम द्वारा जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी जो किन्नरों के बधाई  शुल्क का निर्धारण करेगी।

बाईट-सुनील उनियाल गामा, मेयर देहरादून
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.