ETV Bharat / state

चौकी प्रभारियों को SSP का सख्त निर्देश, कहा- पीड़ित को बिना भटके मिले न्याय

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 8:58 PM IST

पीड़ित को न्याय के लिए चौकी का चक्कर नहीं काटना पड़े इसको लेकर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद के सभी चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए.

चौकी प्रभारियों को SSP का सख्त निर्देश
चौकी प्रभारियों को SSP का सख्त निर्देश

देहरादून: एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद के सभी चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चौकी पर आने वाले सभी पीड़ित की शिकायत पर न्याय संगत कार्रवाई करने के प्रभारियों को निर्देश दिए. ताकि पीड़ितों को न्याय के लिए चौकी का चक्कर नहीं लगाना पड़े.

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में पीड़ित को न्याय के लिये भटकना न पड़े. चौकी पर आने वाले किसी भी पीड़ित के साथ अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखते हुए कार्य करें, आमजन के साथ किसी भी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

बैठक में एसएसपी ने कहा अपने-अपने चौकी क्षेत्रों में यातायात संचालन का संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित चौकी प्रभारी का होगा. पीक आवर्स के दौरान वह स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर यातायात का सुचारू संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें: पुलिस जवानों के ट्रांसफर पर लगी रोक हटी, जल्द होंगे दो हजार से ज्यादा तबादले

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि सभी चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि भविष्य में उनके कार्यों का मूल्यांकन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही उनकी तैनाती का निर्णय लिया जायेगा. जिन चौकी प्रभारियों द्वारा मानकों के अनुरूप प्रदर्शन किया जायेगा, वह चौकी प्रभारी के रूप में बने रहेंगे.

उन्होंने चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि कर्तव्य के दौरान उपेक्षा, लापरवाही और भ्रष्टाचार को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रग पैडलर्स के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करेंगे. सभी चौकी प्रभारियों को रात के समय नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करना होगा.

देहरादून: एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद के सभी चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चौकी पर आने वाले सभी पीड़ित की शिकायत पर न्याय संगत कार्रवाई करने के प्रभारियों को निर्देश दिए. ताकि पीड़ितों को न्याय के लिए चौकी का चक्कर नहीं लगाना पड़े.

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में पीड़ित को न्याय के लिये भटकना न पड़े. चौकी पर आने वाले किसी भी पीड़ित के साथ अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखते हुए कार्य करें, आमजन के साथ किसी भी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

बैठक में एसएसपी ने कहा अपने-अपने चौकी क्षेत्रों में यातायात संचालन का संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित चौकी प्रभारी का होगा. पीक आवर्स के दौरान वह स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर यातायात का सुचारू संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें: पुलिस जवानों के ट्रांसफर पर लगी रोक हटी, जल्द होंगे दो हजार से ज्यादा तबादले

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि सभी चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि भविष्य में उनके कार्यों का मूल्यांकन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही उनकी तैनाती का निर्णय लिया जायेगा. जिन चौकी प्रभारियों द्वारा मानकों के अनुरूप प्रदर्शन किया जायेगा, वह चौकी प्रभारी के रूप में बने रहेंगे.

उन्होंने चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि कर्तव्य के दौरान उपेक्षा, लापरवाही और भ्रष्टाचार को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रग पैडलर्स के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करेंगे. सभी चौकी प्रभारियों को रात के समय नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करना होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.