ETV Bharat / state

चिकित्सा अधिकारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, अपर और संयुक्त निदेशक पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी - Medical Officers promotion

Medical Officers Promotion प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने अपनी तमाम मांगों को लेकर 4 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है.

Medical Officers Promotion
चिकित्सा अधिकारियों को सरकार का बड़ा तोहफा (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 9:45 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है. लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे चिकित्सा अधिकारियों की मुराद पूरी हो गई है. सोमवार को सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में डीपीसी की महत्वपूर्ण बैठक की गई. डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक में 25 अपर निदेशक और 30 संयुक्त निदेशक के पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

डीपीसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ से जुड़े कर्मचारी अपने हड़ताल को स्थगित कर सकते हैं. हालांकि, प्रदेश भर के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ से जुड़े पदाधिकारी ने बताया कि उनकी मांगों में डीपीसी का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण था. लेकिन वो सभी कर्मचारी और पदाधिकारी से बातचीत करने के बाद 4 अक्टूबर को हड़ताल करना या नहीं करने पर निर्णय लेंगे.

वहीं, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा चिकित्सकों की मांगों पर शासन हमेशा ही ध्यान देता रहा है. सचिव ने कहा कि महानिदेशालय से आए प्रस्ताव में तमाम कमियां थी, जिसके चलते डीपीसी होने में वक्त लग गया. लेकिन आज हुई डीपीसी की बैठक में 25 अपर निदेशक और 30 संयुक्त निदेशक के पदों पर समिति ने निर्णय ले लिया है. लिहाजा, इस संबंध में जल्द ही विधिवत आदेश भी जारी किया जाएगा. इसके अलावा, एसडीएसीपी पर भी जल्द निर्णय हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ मांगों को लेकर मुखर, 4 अक्तूबर से की कार्य बहिष्कार की तैयारी

देहरादूनः उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है. लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे चिकित्सा अधिकारियों की मुराद पूरी हो गई है. सोमवार को सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में डीपीसी की महत्वपूर्ण बैठक की गई. डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक में 25 अपर निदेशक और 30 संयुक्त निदेशक के पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

डीपीसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ से जुड़े कर्मचारी अपने हड़ताल को स्थगित कर सकते हैं. हालांकि, प्रदेश भर के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ से जुड़े पदाधिकारी ने बताया कि उनकी मांगों में डीपीसी का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण था. लेकिन वो सभी कर्मचारी और पदाधिकारी से बातचीत करने के बाद 4 अक्टूबर को हड़ताल करना या नहीं करने पर निर्णय लेंगे.

वहीं, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा चिकित्सकों की मांगों पर शासन हमेशा ही ध्यान देता रहा है. सचिव ने कहा कि महानिदेशालय से आए प्रस्ताव में तमाम कमियां थी, जिसके चलते डीपीसी होने में वक्त लग गया. लेकिन आज हुई डीपीसी की बैठक में 25 अपर निदेशक और 30 संयुक्त निदेशक के पदों पर समिति ने निर्णय ले लिया है. लिहाजा, इस संबंध में जल्द ही विधिवत आदेश भी जारी किया जाएगा. इसके अलावा, एसडीएसीपी पर भी जल्द निर्णय हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ मांगों को लेकर मुखर, 4 अक्तूबर से की कार्य बहिष्कार की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.