देहरादून: एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कार्यालय में स्थित डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने डायल 112 में काम कर रहे कॉल टेकर और कोड एजेंट से डायल 112 की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने डायल 112 में काम करने वाले ऑपरेटर्स को उचित दिशा निर्देश भी दिए.
इस दौरान एसएसपी ने डायल 112 के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वो सभी टेलीकॉम कंपनी के ऑपरेटर के साथ समन्वय बनाकर इस बात को सुनिश्चित करलें की इमरजेंसी नंबर को डायल करते समय किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
पढ़ें- दून अस्पताल की नई पहल, दलालों से मरीजों को बचाएगा ये ऑडियो मैसेज
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पीड़ित द्वारा डायल 112 पर आने वाली सूचना को निस्तारण करना ही उनका मकसद है. एसएसपी ने बताया कि उन्होंने एसपी सिटी को भी निर्देशित किया है कि डायल 112 के जरिए आने वाली सूचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए.