देहरादून: एसएसपी द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस के दूसरे चरण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए. आने वाले समय में उत्पन्न होने वाली सम्भावित समस्याओं के मद्देनजर उनसे निपटने के लिये समय से पहले ही आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किये जाने के लिए भी कहा. एसएसपी ने कहा कि कोविड-19 का यह दूसरा चरण प्रथम चरण से कहीं अधिक घातक है, लेकिन इस बार पुलिस विभाग को कुछ मामलों में जानकारी है. सभी थाना प्रभारी कोविड के दूसरे चरण की रोकथाम और राहत-बचाव के लिए प्रतिदिन एक चेक लिस्ट तैयार करें. रोज समीक्षा करें कि क्या हम इसकी रोकथाम के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हमारे सारे कर्मी स्वस्थ हैं. जो नहीं हैं उनके लिये व्यवस्था करनी है. यदि कोई बीमार है तो प्रत्येक पुलिस अधिकारी को भली-भांति ब्रीफ करें. हमारे पास सारे महत्वपूर्ण फोन और मोबाइल नम्बर हैं. पूर्ण लॉकडाउन होने पर हमें अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है. हल्का प्रभारी, बीट, आरक्षी, चीता कर्मियों का अपने क्षेत्र के आम जनमानस से समन्वय स्थापित है. आज से ही समन्वय को और दुरुस्त करवायें. कोविड से जुड़े दूसरे चरण के कार्य कैसे व किस प्रकार किये जाने हैं इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाए. कमजोर वर्ग को लॉकडाउन में भी पुलिस की आवश्यकता होगी और मदद चाहिये होगी. वरिष्ठ नागरिक, वृद्ध, बेरोजगार एवं असहाय लेबर क्लास, बहुत गरीब लोग, प्रवासी मजदूरों वाला तबका आदि की सूची तैयार है. होम डिलिवरी वाले बड़े दुकानदारों की सूची तैयार कर उनसे बात कर मदद कर सकेंगे.
पढ़ें: उड़ानों पर कोरोना की मार, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 7 फ्लाइट कैंसिल
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शहर में कई ऐसे स्वयंसेवक हैं जो पुलिस की मदद करेंगे. ऐसे दानदाता जो आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद करेंगे उनसे मेरे द्वारा वार्ता कर ली गयी है. पुलिस की गाड़ियां और थाना बैरक पूरी तरह से सैनिटाइज हो चुके हैं. थानों में संक्रमण से बचाव के सारे उपाय कर लिये गये हैं. इमरजेन्सी के लिये पुलिस के पास राशन पैकेट हैं. साथ ही सभी थानाध्यक्षों से अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हुये सभी कार्रवाइयां समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है. इससे देहरादून पुलिस कोविड के दूसरे चरण का ज्यादा बेहतर सामना कर पायेगी.