देहरादूनः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर 56 आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक के बाद एसएसपी ने स्वयं क्षेत्र में उतरकर शराब पीकर हुड़दंग करने और रैश ड्राइविंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की. एसएसपी द्वारा राजपुर रोड, दिलाराम चौक, जाखन, डायवर्जन आदि क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले 57 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई साथ ही 22 वाहनों को सीज किया गया.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रही भारी बरसात के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड में रहेंगे और अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां रहने वाले लोगों को किसी भी आपात स्थिति के प्रति सचेत करेंगे. इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने पर 24 घंटे आपदा प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए पुलिसकर्मियों को आपदा राहत उपकरणों के साथ तैयारी की हालत में रखा जाएगा, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति पर तत्काल रिस्पांस करेंगे.
जनपद में किसी भी थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उसके आस-पास के थाने भी अपने-अपने राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में उनकी सहायता करेंगे. इसी प्रकार जनपद के सीमावर्ती थाने अपने सीमा से लगे जनपदों में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर उनकी सहायता करेंगे. इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि पुलिस का रिस्पांस टाइम कम से कम हो.
ये भी पढ़ेंः देहरादून DM ने बाढ़ के खतरे की जद में आए भवनों का किया निरीक्षण, लोगों को शिफ्ट करने का निर्देश
सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, स्पा सेन्टरों और हुक्का बार आदि में नियमित रूप से चेकिंग करते हुए उक्त स्थानों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. किसी भी दशा में कोई होटल, रेस्टोरेंट, बार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान निर्धारित समयावधि के बाद नहीं खुलेंगे. आकस्मिक चेकिंग के दौरान यदि किसी थाना क्षेत्र में कोई व्यावसायिक प्रतिष्ठान निर्धारित समयावधि के बाद खुला पाया जाता है तो संबंधित थाना और चौकी प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई, यातायात संचालन, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण और भूमि संबंधी अपराधों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. सभी थाना प्रभारी प्रत्येक दिन उनके द्वारा की गई कार्रवाई की डिटेल देंगे. थाना स्तर पर की गई कार्रवाई की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी और अच्छा कार्य करने वाले थाना और चौकी प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.