देहरादूनः अब स्कूल कॉलेजों के वाहन सड़क पर पार्क नहीं होंगे. इसके लिए कॉलेज प्रशासन को स्कूल के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी. ताकि यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सके. इस संबंध में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की अध्यक्षता में रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में सभी स्कूल प्रशासन के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसएसपी ने स्कूल संचालकों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
देहरादून नगर क्षेत्र यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है और वीआईपी भ्रमण का प्रमुख मार्ग भी है. ज्यादातर स्कूलों के नगर क्षेत्र में स्थित होने से आए दिन स्कूल के खुलने और छूटने के समय पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ जाता है. इस दौरान यातायात का सुचारू रूप से संचालन करना पुलिस के लिए चुनौती भरा रहता है. जिसे देखते हुए एसएसपी दलीप कुंवर ने एक बैठक ली.
बैठक में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रतिनिधियों को यातायात में अपना सहयोग देने को कहा. साथ ही स्कूल बस, वैन और अभिभावकों के वाहनों को स्कूल परिसर में ही पार्क करने की अपील की. साथ ही स्कूल में आने वाले सभी वाहनों के लिए अलग-अलग गेट का इस्तेमाल करने को कहा. इसके अलावा स्कूल परिसर में स्टाफ पार्किंग की अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः सुवाखोली मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने बताया कि सभी स्कूल संचालकों को अभिभावक शिक्षक बैठक (Parent Teacher Meeting) के दौरान एक ही कॉलोनी या क्षेत्र से आने वाले बच्चों को एक ही वाहन से भेजने और शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए कार पूलिंग के संबंध में बताया गया है.
साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पूर्व से चली आ रही व्यवस्थाओं को परिवर्तित करने की आवश्यकता है, जिसके लिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी और सहयोग देना होगा. उन्होंने स्कूलों में पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा. जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने और नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी जा सके.