ETV Bharat / state

क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पुलिस ने कसी कमर, एसपी देहात ने अधिकारियों के साथ की बैठक - एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ऋषिकेश पहुंचे

SP Dehat Kamlesh Upadhyay reached Rishikesh क्रिसमस और नए साल का त्यौहार आने वाला है. इसको लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. जिसके तहत एसपी देहात ने इंस्पेक्टर और सभी चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी देते हुए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं.

क्रिसमस
क्रिसमस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 9:16 PM IST

क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पुलिस ने कसी कमर

ऋषिकेश: मंगलवार को एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने शहर का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली में इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट के साथ बैठक की. इसी बीच उनसे क्रिसमस और नए साल के मौके पर आने वाले लाखों पर्यटकों के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और सभी चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी देते हुए व्यवस्थाओं को बनाने के निर्देश दिए.

ऋषिकेश को 5 सेक्टर में विभाजित किया गया: एसपी देहात ने बताया कि ऋषिकेश को व्यवस्थाओं के मद्देनजर 5 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी सेक्टर की जिम्मेदारी चौकी प्रभारियों को दी गई है. अपने-अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रूप से चलाने के लिए भी निर्देशित किया गया है. साथ ही क्षेत्र में होटल और गेस्ट हाउस की चेकिंग कर मानकों को जांचने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अगर जिन होटल और गेस्ट हाउस में मानक पूरे नहीं पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग, देहरादून का रूट प्लान भी जारी

नए साल के मौके पर तैनात होगी अतिरिक्त पुलिस फोर्स: एसपी देहात ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने के लिए भी ब्रीफ कर दिया गया है. नए साल के मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी ऋषिकेश में व्यवस्थाओं के लिए तैनात की जाएगी. दरअसल क्रिसमस और न्यू ईयर के समय वीकेंड पड़ रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश घूमने के लिए आ रहे हैं. पर्यटकों ने होटलों और कैंपों की अग्रिम बुकिंग भी करवा ली है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देशभक्ति के रंग में रंगा देश, देहरादून-लक्सर में पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पुलिस ने कसी कमर

ऋषिकेश: मंगलवार को एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने शहर का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली में इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट के साथ बैठक की. इसी बीच उनसे क्रिसमस और नए साल के मौके पर आने वाले लाखों पर्यटकों के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और सभी चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी देते हुए व्यवस्थाओं को बनाने के निर्देश दिए.

ऋषिकेश को 5 सेक्टर में विभाजित किया गया: एसपी देहात ने बताया कि ऋषिकेश को व्यवस्थाओं के मद्देनजर 5 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी सेक्टर की जिम्मेदारी चौकी प्रभारियों को दी गई है. अपने-अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रूप से चलाने के लिए भी निर्देशित किया गया है. साथ ही क्षेत्र में होटल और गेस्ट हाउस की चेकिंग कर मानकों को जांचने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अगर जिन होटल और गेस्ट हाउस में मानक पूरे नहीं पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग, देहरादून का रूट प्लान भी जारी

नए साल के मौके पर तैनात होगी अतिरिक्त पुलिस फोर्स: एसपी देहात ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने के लिए भी ब्रीफ कर दिया गया है. नए साल के मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी ऋषिकेश में व्यवस्थाओं के लिए तैनात की जाएगी. दरअसल क्रिसमस और न्यू ईयर के समय वीकेंड पड़ रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश घूमने के लिए आ रहे हैं. पर्यटकों ने होटलों और कैंपों की अग्रिम बुकिंग भी करवा ली है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देशभक्ति के रंग में रंगा देश, देहरादून-लक्सर में पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Last Updated : Dec 19, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.