देहरादून: विधानसभा चुनाव से पहले शहर भर में स्मार्ट सिटी के कार्य अधर में लटके हुए थे. वहीं, मतदान संपन्न होने के बाद स्मार्ट सिटी सीईओ आर राजेश कुमार ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के सुस्त तरीके से काम करने पर फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें: दो पहिया वाहनों पर बच्चों के लिए हेलमेट जरूरी, पढ़ें खबर
बता दें कि देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. जिससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्मार्ट सिटी सीईओ आर राजेश कुमार चुनाव से फ्री होकर आज ईसी रोड पहुंचकर स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई. कार्यदायी संस्था को मजदूर बढ़ाने के साथ रात में कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जल्द सड़कों में पड़े गड्डों को भरने के निर्देश दिए हैं.