देहरादून: लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए कई तरह के छूट दिए हैं. इसी के तहत राजधानी देहरादून में भी दुकानों को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खोलने के निर्देश जारी हो चुके हैं. लेकिन इस दौरान दुकानदार को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके अलावा सैनिटाइजिंग और मास्क का खुद भी प्रयोग करना होगा और आने वाले ग्राहकों को भी मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा. आखिर क्या है ग्राउंड जीरो की हकीकत, देखिए ETV Bharat की ये रिपोर्ट...
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से राज्य की जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार कई बड़े कदम उठा चुकी है. इसी के तहत मास्क ना पहनने वालों के लिए उत्तराखंड सरकार पहले ही आदेश जारी कर चुकी है कि जो मास्क नहीं पहनेगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी, लेकिन ETV Bharat के रियलिटी चेक के दौरान तमाम दुकानदार ऐसे दिखे जो कस्टमर को सामान देने के दौरान मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही तमाम दुकानों पर भीड़भाड़ रही. दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ना तो पालन किया जा रहा है और ना ही दुकानदार मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: प्रवासियों से कोरोना संक्रमण का खतरा, पड़ सकती है 500 वेंटिलेटर की जरूरत
वहीं, कुछ दुकानदारों ने ETV Bharat को बताया कि दुकानदारों के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके तहत दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराने के बाद ही ग्राहकों को सामान देना है. साथ ही बताया कि छूट मिलने के बाद दुकानें खुल गई हैं, लेकिन तमाम ग्राहक ऐसे भी आते हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं. ऐसे में पहले सोशल डिस्टेंसिंग बनाया जाता है. उसके बाद हम समान देते हैं.
वहीं, दुकानदारों द्वारा खुद मास्क का प्रयोग ना किए जाने के सवाल पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि अगर कोई ऐसा करता है तो वह खुद को गंभीर चुनौती में डाल रहा है और राज्य को भी गंभीर चुनौती में डाल रहा है. क्योंकि ये मामला बहुत गंभीर है, ऐसे में दुकानदारों और जनता को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. लेकिन कोई ऐसा करता पकड़ा जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी.