ETV Bharat / state

लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह - LOCKDOWN 2.0

त्रिवेंद्र सरकार 20 अप्रैल के बाद प्रदेश के कई जिलों को राहत देने पर विचार कर रही है.

CORONA VIRUS
लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:41 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया है.

त्रिवेंद्र सरकार 20 अप्रैल के बाद प्रदेश के कई जिलों को राहत देने पर विचार कर रही है. उत्तराखंड के 7 जिले ऐसे हैं. जहां पर कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इन सभी जिलों को ग्रीन कैटेगरी में रखा गया है और इन जिलों को 20 अप्रैल के बाद छूट देने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के किसानों को बड़ी राहत

दूसरी कैटेगरी में ऐसे जिलों को रखा जाएगा, जहां संक्रमण के कम मामले हैं. इस कैटेगरी में अल्मोड़ा, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार शामिल है. त्रिवेंद्र सरकार इन जिलों को भी छूट देने पर विचार कर रही है. वहीं, राजधानी देहरादून को रेड कैटेगरी में रखा गया है. देहरादून में अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में 20 अप्रैल के बाद दूनवासियों को कोई छूट नहीं दी जाएगी.

बुधवार को उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है. प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. जांच के लिए भेजे गए 90 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बुधवार को 239 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

देहरादून: कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया है.

त्रिवेंद्र सरकार 20 अप्रैल के बाद प्रदेश के कई जिलों को राहत देने पर विचार कर रही है. उत्तराखंड के 7 जिले ऐसे हैं. जहां पर कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इन सभी जिलों को ग्रीन कैटेगरी में रखा गया है और इन जिलों को 20 अप्रैल के बाद छूट देने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के किसानों को बड़ी राहत

दूसरी कैटेगरी में ऐसे जिलों को रखा जाएगा, जहां संक्रमण के कम मामले हैं. इस कैटेगरी में अल्मोड़ा, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार शामिल है. त्रिवेंद्र सरकार इन जिलों को भी छूट देने पर विचार कर रही है. वहीं, राजधानी देहरादून को रेड कैटेगरी में रखा गया है. देहरादून में अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में 20 अप्रैल के बाद दूनवासियों को कोई छूट नहीं दी जाएगी.

बुधवार को उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है. प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. जांच के लिए भेजे गए 90 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बुधवार को 239 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.