ETV Bharat / state

देहरादून: रेलवे ने दृष्टिबाधित यात्रियों को दी सौगात, स्टेशन पर लगाया ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप - दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए सुविधा

ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप से दृष्टिबाधित यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर समेत वेटिंग रूम, भोजनालय, लिफ्ट, शौचालय और प्लेटफार्म आदि की जानकारी मिलेगी.

dehradun
देहरादून रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:30 PM IST

देहरादून: अगर कोई अब दृष्टिबाधित यात्री दून रेलवे स्टेशन पर आता है तो उसको किसी की मदद की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. जी हां, देहरादून रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर, प्लेटफार्म और अन्य स्थान ढूंढने के लिए ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप लगाया गया है. उत्तर रेलेवे में ये सुविधा देने देहरादून पहला रेलवे स्टेशन है.

इस नेविगेशन मैप को स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार और पोस्ट ऑफिस के पास स्थापित किया गया है. इस ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप की मदद से दिव्यांग स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और उस स्थान तक पहुंचने की जानकारी हासिल कर पाएंगे.

दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए लगाया गया ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप

पढ़ें- शनिवार को रुड़की आएंगे उपराष्ट्रपति, शहीद राजा विजय सिंह को देंगे श्रद्धांजलि

इससे पहले दृष्टिबाधित यात्रियों को स्टेशन पर कई स्थानों को तलाश करने के लिए किसी की सहायता लेनी पड़ती थी. जिस कारण दृष्टिबाधित यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसलिए अब दून स्टेशन में ब्रेल लिपि में संकेतक लगाए गए हैं. जिससे रिजर्वेशन काउंटर, स्टेशन निदेशक, स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर चीफ, चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के ऑफिस के साथ वेटिंग रूम, भोजनालय, लिफ्ट, शौचालय और प्लेटफार्म आदि सुविधाओं की जानकारी इस मैप से ली जा सकेगी. यह ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगा.

पढ़ें- काम पर लौटे शुगर मिल के हड़ताली कर्मचारी, जल्द शुरू होगी पेराई

वहींं, इस मामले में स्टेशन डायरेक्टर गणेश चंद ने बताया कि भारतीय रेलवे ने पहले से ही दिव्यांगजनों को कई सुविधा दे रखी है. इसमें एक कदम और आगे बढ़ाते हुए दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए दून रेलवे स्टेशन में ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप लगाया गया है. अगर स्टेशन पर कोई दृष्टिबाधित यात्री आता है तो उनको अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

देहरादून: अगर कोई अब दृष्टिबाधित यात्री दून रेलवे स्टेशन पर आता है तो उसको किसी की मदद की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. जी हां, देहरादून रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर, प्लेटफार्म और अन्य स्थान ढूंढने के लिए ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप लगाया गया है. उत्तर रेलेवे में ये सुविधा देने देहरादून पहला रेलवे स्टेशन है.

इस नेविगेशन मैप को स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार और पोस्ट ऑफिस के पास स्थापित किया गया है. इस ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप की मदद से दिव्यांग स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और उस स्थान तक पहुंचने की जानकारी हासिल कर पाएंगे.

दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए लगाया गया ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप

पढ़ें- शनिवार को रुड़की आएंगे उपराष्ट्रपति, शहीद राजा विजय सिंह को देंगे श्रद्धांजलि

इससे पहले दृष्टिबाधित यात्रियों को स्टेशन पर कई स्थानों को तलाश करने के लिए किसी की सहायता लेनी पड़ती थी. जिस कारण दृष्टिबाधित यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसलिए अब दून स्टेशन में ब्रेल लिपि में संकेतक लगाए गए हैं. जिससे रिजर्वेशन काउंटर, स्टेशन निदेशक, स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर चीफ, चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के ऑफिस के साथ वेटिंग रूम, भोजनालय, लिफ्ट, शौचालय और प्लेटफार्म आदि सुविधाओं की जानकारी इस मैप से ली जा सकेगी. यह ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगा.

पढ़ें- काम पर लौटे शुगर मिल के हड़ताली कर्मचारी, जल्द शुरू होगी पेराई

वहींं, इस मामले में स्टेशन डायरेक्टर गणेश चंद ने बताया कि भारतीय रेलवे ने पहले से ही दिव्यांगजनों को कई सुविधा दे रखी है. इसमें एक कदम और आगे बढ़ाते हुए दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए दून रेलवे स्टेशन में ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप लगाया गया है. अगर स्टेशन पर कोई दृष्टिबाधित यात्री आता है तो उनको अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

Intro:अगर कोई अब दृष्टिबाधित यात्री रेलवे स्टेशन पर जाता है तो उसको किसी की मदद की आवश्यकता नही पड़ेगी।जी हाँ देहरादून रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर,प्लेटफार्म ओर अन्य स्थान ढूढने के लिए ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप शुरू कर दिया गया है।इस नेविगेशन मैप को स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार और पोस्ट ऑफिस के पास स्थापित किया गया है।इस ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप से दृष्टिबाधित दिव्यांग स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और उस स्थान तक पहुंचने के लिए दिशा की जानकारी भी बताएगा।वही यह सुविधा देने वाला उत्तर रेलवे का पहला देहरादून स्टेशन है।


Body:दृष्टिबाधित यात्रियों को स्टेशन पर कई स्थानों को तलाश करने के लिए किसी की सहायता लेनी पड़ती थी।जिस कारण दृष्टिबाधित यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।इसलिए ब्रेल लिपि में संकेतक लगाए गए है।यह मैप रिजर्वेशन काउंटर,स्टेशन निदेशक, स्टेशन अधीक्षक,स्टेशन मास्टर चीफ, चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के ऑफिस के साथ वेटिंग रूम, भोजनालय,लिफ्ट,शौचालय और प्लेटफार्म आदि सुविधाओं की जानकारी इस मैप से ली जा सकेगी।ओर यह ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए काफी मददकार होगा।


Conclusion:स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने बताया कि भारतीय रेलवे ने पहले से दिव्यांगजनो के लिए पहले से ही सुविधा दे रखी थी।इसके साथ ही दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए भी ब्रेल टैक्सटाइल नेविगेशन मैप लगाया गया है।ओर अगर स्टेशन पर कोई दृष्टिबाधित यात्री भी आता है तो उसको इस सुविधा से किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी।और यह मेक मई ट्रिप के सौजन्य से लगाया गया है।देहरादून रेलवे स्टेशन नॉर्दन रेलवे का पहला स्टेशन है जिसमे दृष्टिबाधित यात्रियों को सुविधा दी जा रही है।

बाइट-गणेश चंद(डारेक्टर,रेलवे स्टेशन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.