देहरादूनः आगामी एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में देश की आर्थिकी में गिरावट के बीच सभी लोगों को इस केंद्रीय बजट से कई उम्मीदें हैं. वहीं, बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून की जनता की राय जानी. इस दौरान युवाओं को इस आम बजट से रोजगार सृजन के नए अवसरों की घोषणा की उम्मीदें हैं तो वहीं, गृहिणियों और वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ती महंगाई से राहत की उम्मीदें हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजधानी के आम नागरिकों ने खुलकर आम बजट को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान युवाओं ने कहा कि आम बजट में उद्योगों को बढ़ावा देकर उनके लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने पर जोर दिया जाना चाहिए. जबकि, कई युवाओं ने देश की गिरती आर्थिकी पर चिंता जताई. साथ ही देश की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए सरकार से कुछ बेहतर विकल्प तलाशने की उम्मीद की.
ये भी पढे़ंः जौनसार बावर में बसा प्रवासी पक्षियों का संसार, दीदार के लिए पहुंच रहे सैलानी
वहीं, गृहिणियों और वरिष्ठ नागरिकों को भी केंद्रीय आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि सरकार को इस आम बजट में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर व किफायती बनाने का प्रयास करना चाहिए. इसके साथ ही रोजमर्रा में इस्तेमाल होनी वाली चीजों में जीएसटी रेट को कम किया जाना चाहिए. जिससे आम लोगों पर महंगाई का बोझ कम हो सके.