देहरादून: राजधानी देहरादून में रविवार 24 दिसंबर को दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं. पहला कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रस्वावित मूल निवास स्वाभिमान रैली और दूसरा बीजेपी की युवा पद यात्रा है. दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में देहरादून में भीड़ जुटने की उम्मीद है. ऐसे में शहर में जाम लग सकता है, जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रूट प्लान तैयार किया है, ताकि आम लोगों की जाम के झाम में न फंसना पड़े.
पुलिस ने बताया कि मूल निवास स्वाभिमान रैली परेड ग्राउंड से कान्वेंट स्कूल तिराहा होते हुए एसबीआई चौक होकर बुद्धा चौक से दून अस्पताल होते हुए आईजी कट से शहीद स्मारक तक जायेगी. मूल निवास स्वाभिमान रैली का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच रहेगा. मूल निवास स्वाभिमान रैली में आने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था मंगला देवी इन्टर कॉलेज और लार्ड वैंकटेश्वर में की गई है.
पढ़ें- मूल निवास स्वाभिमान रैली को कांग्रेस-UKD का भी समर्थन, कल परेड ग्राउंड में जुटेगी लोगों की भारी भीड़
वहीं बीजेपी की युवा पद यात्रा पवेलियन ग्राउंड से दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, दिलाराम चौक होते हुए न्यू कैन्ट रोड से हाथीबडकला सर्वे मैदान तक जाएगी. बीजेपी की युवा पद यात्रा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक है. बीजेपी की युवा पद यात्रा में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था श्री निवास वैडिंग प्वाइट,रें जर्स ग्राउंड और सर्वे ऑफ इण्डिया हाथीवडकला ग्राउंड (बस और मैजिक) में की गई है.
- रूट डायवर्जन प्लान राजपुर रोड, चकराता रोड और गांधी रोड पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहने पर यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ड किया जाएगा.
- इसके अलावा दो नंबर यानी रायपुर रूट के सभी विक्रम और मैजिक सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें.
- तीन नंबर यानी धर्मपुर रूट के सभी विक्रम और मैजिक रेसकोर्स चौक की ओर से वापस भेजे जायेगें.
- पांच नंबर आईएसबीटी रूट और आठ नंबर कांवली रूट के सभी विक्रम और मैजिक रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें.
- प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम और मैजिक बिन्दाल तिराहा से वापस भेजे जायेंगे.
- राजपुर रूट के विक्रम और मैजिक बहल चौक से सचिवालय कट, राजपुर रोड से यू-टर्न लेकर वापस भेजे जायेंगे.
- सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी.
- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी.
- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी.
देहरादून एसपी ट्रैफिक सर्वेश पवार ने बताया कि रविवार में आयोजित होने वाली परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले रवाना होने का कष्ट करें.