ETV Bharat / state

नगर निगम की बिना नंबर वाली गाड़ियों पर कसेगा शिकंजा, जल्द होगी पुलिस कार्रवाई

बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही नगर निगम की गाड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही एसएसपी ने निगम के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द कार्रवाई की बात कही है.

बिना नंबर वाली गाड़ियों पर पुलिस प्रशासन सख्त.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:18 PM IST

देहरादून: दून नगर निगम की 100 से अधिक ऐसी गाड़ियां है जो बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही है. ऐसे में सड़क हादसा होने पर कई बार बिना नंबर की गाड़ियां पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ी चुनौती बन जाती है. ऐसे में पुलिस विभाग ने नगर निगम द्वारा संचालित बिना नम्बर प्लेट के छोटे-बड़े वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू करने की बात कही है.

गौरतलब है कि पिछले 8 महीनों से देहरादून नगर निगम ने अपने नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, जिसके चलते कूड़ा उठान और अन्य कार्यों में लगी छोटी-बड़ी गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं. वहीं, इस पूरे मामले में देहरादून संभागीय परिवहन विभाग (RTO) भी कार्रवाई से बचता नजर आ रहा है.

बिना नंबर वाली गाड़ियों पर पुलिस प्रशासन सख्त.

ये भी पढ़ें: वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया अभियान पड़ा धीमा, SP ने जताई नाराजगी

वहीं, इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सड़कों पर बिना नंबर की दौड़ने वाली गाड़ियों से होने वाले हादसे के वक्त वाहन को ट्रेस कर पुलिस कार्रवाई में बड़ी चुनौती सामने आती है. ऐसे में लगातार नगर निगम की वाहनों के बारे में मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस नगर निगम से रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर के वाहनों के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर कार्रवाई को जल्द ही सुनिश्चित करेगी. इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट कानून सभी तरह के लोगों के लिए हर हाल में मान्य है. ऐसे में नगर निगम को अपने वाहनों का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.

वहीं, इस संबंध में देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि नगर निगम में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नम्बर से चलने वाले वाहनों का मामला उनके संज्ञान में पहले से है. उनके द्वारा इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, जल्द ही इस मामले पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

देहरादून: दून नगर निगम की 100 से अधिक ऐसी गाड़ियां है जो बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही है. ऐसे में सड़क हादसा होने पर कई बार बिना नंबर की गाड़ियां पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ी चुनौती बन जाती है. ऐसे में पुलिस विभाग ने नगर निगम द्वारा संचालित बिना नम्बर प्लेट के छोटे-बड़े वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू करने की बात कही है.

गौरतलब है कि पिछले 8 महीनों से देहरादून नगर निगम ने अपने नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, जिसके चलते कूड़ा उठान और अन्य कार्यों में लगी छोटी-बड़ी गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं. वहीं, इस पूरे मामले में देहरादून संभागीय परिवहन विभाग (RTO) भी कार्रवाई से बचता नजर आ रहा है.

बिना नंबर वाली गाड़ियों पर पुलिस प्रशासन सख्त.

ये भी पढ़ें: वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया अभियान पड़ा धीमा, SP ने जताई नाराजगी

वहीं, इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सड़कों पर बिना नंबर की दौड़ने वाली गाड़ियों से होने वाले हादसे के वक्त वाहन को ट्रेस कर पुलिस कार्रवाई में बड़ी चुनौती सामने आती है. ऐसे में लगातार नगर निगम की वाहनों के बारे में मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस नगर निगम से रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर के वाहनों के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर कार्रवाई को जल्द ही सुनिश्चित करेगी. इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट कानून सभी तरह के लोगों के लिए हर हाल में मान्य है. ऐसे में नगर निगम को अपने वाहनों का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.

वहीं, इस संबंध में देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि नगर निगम में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नम्बर से चलने वाले वाहनों का मामला उनके संज्ञान में पहले से है. उनके द्वारा इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, जल्द ही इस मामले पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:pls - इस खबर से संबंधित आरटीओ की बाइट ईमेल से भेजी गई है कृपया उठाने का कष्ट करें।

summary-नगर निगम की बिना नम्बर्स की गाड़ियों को लेकर पुलिस हुई सख्त,सड़क हादसों में बिना नम्बर पुलिस के लिए चुनौती:एसएसपी


देहरादून नगर निगम की 100 से अधिक ऐसी गाड़ियां है जो बिना रजिस्ट्रेशन व नंबर प्लेट के सड़कों पर सरपट दिन-रात दौड़ रही है। ऐसे सड़क हादसों में कई बार बिना नंबर की गाड़ियां पुलिस के लिए कार्रवाई के दौरान चुनौती बनी रहती है। नगर निगम द्वारा संचालित बिना नम्बर्स की छोटे-बड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस अब सख्त होता नजर आ रहा हैं। पुलिस जल्दी नगर निगम संबंधित अधिकारियों से इस मामले में जवाब तलब कर बिना नंबर की गाड़ियों पर कार्यवाही करने जा रहा हैं।





Body:पिछले 8 महीने से देहरादून नगर निगम ने अपने नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है जिसके चलते कूड़ा उठान और अन्य कार्यों में लगी छोटी बड़ी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हैं। उधर इस मामलें में देहरादून संभागीय परिवहन विभाग (RTO) भी अपनी नजरें फेरे हुए हैं। जबकि आम आदमी कि किसी भी तरह के निजी व व्यवसायी वाहनों पर इस तरह की लापरवाही को आरटीओ ने कभी भी नजरअंदाज नहीं किया है।


उधर देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का भी मानना है कि बिना नंबर की सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों से होने वाले हादसे के वक्त वाहन को ट्रेस कर पुलिस कार्रवाई में बड़ी चुनौती सामने आती है, ऐसे में लगातार नगर निगम की वाहनों के बारे में मिल रहे शिकायतों के मध्य नजर पुलिस नगर निगम से रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर के वाहनों के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर कार्रवाई को जल्द ही सुनिश्चित करा जाएगा। एसएसपी जोशी के मुताबिक मोटर व्हीकल एक्ट कानून सभी तरह के लोगों के लिए हर हाल में मान्य है। ऐसे में किसी को भी बिना नंबर प्लेट के सड़क पर वाहन दौड़ाना सरासर कानून का मज़ाक उड़ाने जैसा हैं। ऐसे में नगर निगम को अपने वाहनों का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हैं।

बाईट- अरुण मोहन जोशी,एसएसपी, देहरादून


Conclusion:बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों पर जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाएगी: आरटीओ

उधर बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां अगर आम लोगों के सड़कों पर देखी जाती है तो, आरटीओ इस मामले में 5000 का चालान काट कर तत्काल ही कानूनी कार्रवाई करता है, लेकिन नगर निगम की 100 से अधिक गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है इस पर किसी तरह का कोई आरटीओ की तरफ से कार्रवाई देखने में नहीं आ रही। हालांकि इस संबंध में देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई का कहना है कि नगर निगम में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना नम्बर से चलने वाले वाहनों का मामला उनके संज्ञान में पहले से है, उनके द्वारा इस संबंध में प्रवीण विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही इस विषय पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

बाईट-दिनशे पठोई, RTO, देहरादून
Last Updated : Nov 13, 2019, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.