ETV Bharat / state

24 घंटे में ही पुलिस ने किया राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा, पार्टनर ही निकला साजिशकर्ता - dehradun crime news

देहरादून पुलिस ने 24 घंटे में पुलिस राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

dehradun police
राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:59 PM IST

देहरादून: बुधवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुए बॉक्सर राजू हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से दो पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बता दे कि देहरादून के माता मंदिर रोड पर अजबपुर के पास दो व्यक्तियों ने राजेंद्र पुंडीर उर्फ राजू बॉक्सर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी शावेज और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है.

24 घंटे में पुलिस ने किया राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा.

मामले में एसएसपी द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. अज्ञात स्कूटी सवार आरोपियों की तलाश के लिए सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही जनपद से बाहर जाने वाले बॉर्डरों को सील कर दिया गया. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की. पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना में विनय काम्बोज का नाम सामने आया, साथ ही यह भी जानकारी मिली कि मृतक राजेन्द्र पुण्डीर उर्फ राजू बॉक्सर का शावेज नाम के व्यक्ति से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट प्रशासन लगाएगा कैमरा ट्रैप, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर लगेगा विराम

पुलिस की तहकीकात में विनय काम्बोज के साथी शावेज खान का नाम भी सामने आया. पुलिस ने शावेज खान की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सुचना पर शावेज खान को पुरानी बाइपास चौकी के पास से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. शावेज खान से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना में शामिल होते की बात कही गई. वहीं उसने बताया कि उसने अपने साथी विनय काम्बोज, अनिकेत काम्बोज और फरीद खान के साथ मिलकर राजू बॉक्सर को मारने का प्लान बनाया था.

आरोपी शावेज ने बताया कि उसके लिये 2 पिस्टल किराये पर ली गई थी. 27 जनवरी को जब राजेन्द्र पुण्डीर उर्फ राजू बॉक्सर अजबपुर वाले प्लॉट पर आया तो विनय काम्बोज और अनिकेत ने उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. कबूलनामे के बाद पुलिस ने शावेज को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने फरीद खान को मोथरोवाला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. घटना में फरार चल रहे अन्य दो आरोपी विनय काम्बोज और अनिकेत काम्बोज को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की घटना का मास्टर माइंड शावेज है. शावेज ने राजू बॉक्सर के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. राजू अक्सर शावेज के प्लॉट पर शराब पीने के लिए आया करता था. पिछले कुछ समय से शावेज और राजू बॉक्सर में प्रापर्टी और पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था, जिस कारण शावेज ने उसे रास्ते से हटाकर सारी प्रापर्टी खुद हड़पने की योजना बनाई. इसके लिये शावेज ने अपने साथी फरीद व विनय को अपनी योजना के बारे में बताते हुए उसमें शामिल कर लिया. विनय का पूर्व में कई बार राजू बॉक्सर के साथ विवाद हो चुका था और राजू द्वारा उसके साथ कई बार मारपीट व गाली-गलौज की गयी थी.

एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिये विनय ने अपने एक साथी अनिकेत, जो सहारनपुर का रहने वाला है और जिसके खिलाफ सहारनपुर में लूट और डकैती के कई मुकदमे पंजीकृत हैं को शामिल किया. 27 जनवरी को चारों ने प्लॉट पर शराब पी और शाम के समय राजू बॉक्सर जैसे ही प्लॉट पर शराब पीने के लिए आया तो विनय काम्बोज ने पिस्टल से राजू बॉक्सर पर गोली चला दी.

देहरादून: बुधवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुए बॉक्सर राजू हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से दो पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बता दे कि देहरादून के माता मंदिर रोड पर अजबपुर के पास दो व्यक्तियों ने राजेंद्र पुंडीर उर्फ राजू बॉक्सर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी शावेज और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है.

24 घंटे में पुलिस ने किया राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा.

मामले में एसएसपी द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. अज्ञात स्कूटी सवार आरोपियों की तलाश के लिए सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही जनपद से बाहर जाने वाले बॉर्डरों को सील कर दिया गया. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की. पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना में विनय काम्बोज का नाम सामने आया, साथ ही यह भी जानकारी मिली कि मृतक राजेन्द्र पुण्डीर उर्फ राजू बॉक्सर का शावेज नाम के व्यक्ति से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट प्रशासन लगाएगा कैमरा ट्रैप, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर लगेगा विराम

पुलिस की तहकीकात में विनय काम्बोज के साथी शावेज खान का नाम भी सामने आया. पुलिस ने शावेज खान की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सुचना पर शावेज खान को पुरानी बाइपास चौकी के पास से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. शावेज खान से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना में शामिल होते की बात कही गई. वहीं उसने बताया कि उसने अपने साथी विनय काम्बोज, अनिकेत काम्बोज और फरीद खान के साथ मिलकर राजू बॉक्सर को मारने का प्लान बनाया था.

आरोपी शावेज ने बताया कि उसके लिये 2 पिस्टल किराये पर ली गई थी. 27 जनवरी को जब राजेन्द्र पुण्डीर उर्फ राजू बॉक्सर अजबपुर वाले प्लॉट पर आया तो विनय काम्बोज और अनिकेत ने उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. कबूलनामे के बाद पुलिस ने शावेज को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने फरीद खान को मोथरोवाला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. घटना में फरार चल रहे अन्य दो आरोपी विनय काम्बोज और अनिकेत काम्बोज को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की घटना का मास्टर माइंड शावेज है. शावेज ने राजू बॉक्सर के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. राजू अक्सर शावेज के प्लॉट पर शराब पीने के लिए आया करता था. पिछले कुछ समय से शावेज और राजू बॉक्सर में प्रापर्टी और पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था, जिस कारण शावेज ने उसे रास्ते से हटाकर सारी प्रापर्टी खुद हड़पने की योजना बनाई. इसके लिये शावेज ने अपने साथी फरीद व विनय को अपनी योजना के बारे में बताते हुए उसमें शामिल कर लिया. विनय का पूर्व में कई बार राजू बॉक्सर के साथ विवाद हो चुका था और राजू द्वारा उसके साथ कई बार मारपीट व गाली-गलौज की गयी थी.

एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिये विनय ने अपने एक साथी अनिकेत, जो सहारनपुर का रहने वाला है और जिसके खिलाफ सहारनपुर में लूट और डकैती के कई मुकदमे पंजीकृत हैं को शामिल किया. 27 जनवरी को चारों ने प्लॉट पर शराब पी और शाम के समय राजू बॉक्सर जैसे ही प्लॉट पर शराब पीने के लिए आया तो विनय काम्बोज ने पिस्टल से राजू बॉक्सर पर गोली चला दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.