देहरादून: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त बना हुआ है. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून की सड़कों पर चार घुड़सवार पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं, जो व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाए हुए हैं और सड़कों पर गश्त कर रहे हैं.
उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू कर दिया है. ताकि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को रोका और संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. हालांकि, इस लॉकडाउन के दौरान एसेंशियल सेवाओं से जुड़े दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकान बंद रखने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
पढ़ें: देहरादून: सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वालों से वसूला जुर्माना
घुड़सवार पुलिस इंस्टेक्टर ने बताया कि देहरादून की सड़कों पर चार घुड़सवार पुलिस लगाई गई है. जो दो-दो टीम के तहत देहरादून की सड़कों पर गश्त कर रही है. साथ ही जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अगर कहीं भीड़ इकट्ठा हो रही है तो वहां की भीड़ को हटाने के लिए भी घुड़सवार पुलिस को भेजा जा रहा है.