ETV Bharat / state

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर के लिए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, परेशानी से बचने के लिए पढ़ें खबर

traffic plan in Mussoorie पहाड़ों की रानी मसूरी में 27 दिसंबर से विंटर लाइन कार्निवाल शुरू होने जा रहा है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा. इसके अलावा 31 को न्यू ईयर सेलिब्रेट भी किया जाएगा, जिसको ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने मसूरी के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है. यदि आप भी इस दौरान मसूरी आ रहे है तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ें और ट्रैफिक प्लान को फॉलो करें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2023, 9:17 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 27 दिसंबर से चार दिवसिय विंटर लाइन कार्निवाल और फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में इस बार कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देगे. वहीं, विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर सेलिब्रेट मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, उसके लिए पुलिस-प्रशासन ने रूट भी डायवर्ट किया है.

27 दिसंबर को पहले दिन विंटर लाइन कार्निवाल में जागर सम्राट पदमश्री बसंती बिष्ट, लोक गायिका रेशमा शाह, रूहान भद्रवाज और करिश्मा शाह अपने प्रस्तुति देगें. इसके बाद 28 दिसंबर को इंडिया ओषन और इंदर आर्य ग्रुप का कार्यक्रम रखा गया है. 29 दिसंबर को तीसरे दिन शाम को गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुती देगी. वहीं तीसरे दिन हिमाचल के मशहूर गायक विक्की चौहान भी कार्यक्रम में रंग जमाएंगे. आखिर दिन यानी 30 दिसंबर की शाम फ्यूजन बैंड बाय पड़वास और यूके रैपी ब्याज के नाम रहेगी.

Mussoorie
विंटर लाइन कार्निवाल के लिए मसूरी तैयार.

मसूरी एसडीएम दीपक सैनी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है. मसूरी को विंटर लाइन की तर्ज पर लाल और गोल्डन लाइट से सजाया गया है. कार्निवाल के साथ मालरोड पर फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय उत्पादों से तैयार किए गए व्यंजनों को परोसा जायेगा व प्रदेश की विभिन्न संस्कृति को प्रदर्शित किया जायेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में नए साल पर बर्फबारी के मजा ले सकेंगे सैलानी! मौसम विभाग ने बताया अगले पांच दिन कैसे रहेगा मौसम

मसूरी एसडीएम दीपक सैनी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल मसूरी में के नामी कलाकार को मौका दिया गया हैं. विंटर कार्निवाल के लिए मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कार्निवाल के तहत मसूरी के लंढौर बाजार, लाइब्रेरी, शहीद स्थल और माल रोड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.

विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर सेलिब्रेट के दौरान पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए रूट प्लान भी तैयार किया गया है. कई मार्गों को वन वे किया गया है. मालरोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.

विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर के लिए मसूरी में पार्किंग व रूट डायवर्ट प्लान:

  • टिहरी बस अड्डे की तरफ से मसूरी की तरफ आने वाले वाहनों को लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जिनमें से देहरादून की ओर जाने वाले वाहन सिविल अस्पताल की ओर भेजा जा सकेगा.
  • लण्ढौर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा और देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर चौक (घोडा स्टैण्ड) से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलडी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने-अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.
  • मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग ग्रेग से होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जायेगा.
  • पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेजा जायेगा.
  • लाईब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाईंट से कैम्प्टी फॉल की ओर भेजा जायेगा.
  • मसूरी में यातायात दबाव होने पर वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • विकासनगर, देहरादून और सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय में प्रतिबन्धित रहेगा.
  • ड्रोन के माध्यम से भी प्रभावी निगरानी की जायेगी.
  • ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वनवे रहेगा.
  • अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूला घर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • कुलडी बाजार में वाहनों के दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • वीआईपी के आगमन पर किंगग्रेग-बडा मोड-पिक्चर पैलेसे-एमडीडीए पार्किंग-टाउन हॉल कार्यक्रम स्थल तक.
  • विंटर कार्निवाल कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के लिए किंगग्रेग-बडा मोड-पिक्चर पैलेसे-पंजाब नेशनल बैंक-एमडीडीए पार्किंग-टाउन हॉल कार्यक्रम स्थल तक.
  • वहीं वापसी टाउनहॉल से बाया नगर पालिका से पिक्चर पैलेस से गंतव्य स्थल तक.
  • मॉल रोड पर टैंट और फूड लगने पर इस मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को अम्बेडकर चौक से बाया कैमल बैक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

पार्किंग

  • पिक्चर पैलेस में 100 के पास वाहनों की पार्किंग.
  • लण्ढौर रोड पार्किंग 50 से 80 छोटे वाहनों की पार्किंग.
  • कैम्पटी रोड़ स्थित पार्किंग 250 से 300 छोटे वाहन व 20 बड़े वाहनों की पार्किंग.
  • टाउन हॉल के नीचे 70-80 चौपहिया वाहनों और 100-120 दुपहिया वाहनों की पार्किंग.
  • किंग क्रेग पार्किंग 400
  • एसपी ट्रैफिक सर्वेश पावर ने बताया कि वाहन चालकों से अपील की जा रही है वो अपना वाहन सड़को पर न खड़ा करते हुए अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें, जिससे जाम से निजात मिल सके.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 27 दिसंबर से चार दिवसिय विंटर लाइन कार्निवाल और फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में इस बार कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देगे. वहीं, विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर सेलिब्रेट मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, उसके लिए पुलिस-प्रशासन ने रूट भी डायवर्ट किया है.

27 दिसंबर को पहले दिन विंटर लाइन कार्निवाल में जागर सम्राट पदमश्री बसंती बिष्ट, लोक गायिका रेशमा शाह, रूहान भद्रवाज और करिश्मा शाह अपने प्रस्तुति देगें. इसके बाद 28 दिसंबर को इंडिया ओषन और इंदर आर्य ग्रुप का कार्यक्रम रखा गया है. 29 दिसंबर को तीसरे दिन शाम को गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुती देगी. वहीं तीसरे दिन हिमाचल के मशहूर गायक विक्की चौहान भी कार्यक्रम में रंग जमाएंगे. आखिर दिन यानी 30 दिसंबर की शाम फ्यूजन बैंड बाय पड़वास और यूके रैपी ब्याज के नाम रहेगी.

Mussoorie
विंटर लाइन कार्निवाल के लिए मसूरी तैयार.

मसूरी एसडीएम दीपक सैनी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है. मसूरी को विंटर लाइन की तर्ज पर लाल और गोल्डन लाइट से सजाया गया है. कार्निवाल के साथ मालरोड पर फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय उत्पादों से तैयार किए गए व्यंजनों को परोसा जायेगा व प्रदेश की विभिन्न संस्कृति को प्रदर्शित किया जायेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में नए साल पर बर्फबारी के मजा ले सकेंगे सैलानी! मौसम विभाग ने बताया अगले पांच दिन कैसे रहेगा मौसम

मसूरी एसडीएम दीपक सैनी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल मसूरी में के नामी कलाकार को मौका दिया गया हैं. विंटर कार्निवाल के लिए मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कार्निवाल के तहत मसूरी के लंढौर बाजार, लाइब्रेरी, शहीद स्थल और माल रोड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.

विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर सेलिब्रेट के दौरान पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए रूट प्लान भी तैयार किया गया है. कई मार्गों को वन वे किया गया है. मालरोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.

विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर के लिए मसूरी में पार्किंग व रूट डायवर्ट प्लान:

  • टिहरी बस अड्डे की तरफ से मसूरी की तरफ आने वाले वाहनों को लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जिनमें से देहरादून की ओर जाने वाले वाहन सिविल अस्पताल की ओर भेजा जा सकेगा.
  • लण्ढौर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा और देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर चौक (घोडा स्टैण्ड) से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलडी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने-अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.
  • मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग ग्रेग से होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जायेगा.
  • पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेजा जायेगा.
  • लाईब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाईंट से कैम्प्टी फॉल की ओर भेजा जायेगा.
  • मसूरी में यातायात दबाव होने पर वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • विकासनगर, देहरादून और सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय में प्रतिबन्धित रहेगा.
  • ड्रोन के माध्यम से भी प्रभावी निगरानी की जायेगी.
  • ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वनवे रहेगा.
  • अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूला घर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • कुलडी बाजार में वाहनों के दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • वीआईपी के आगमन पर किंगग्रेग-बडा मोड-पिक्चर पैलेसे-एमडीडीए पार्किंग-टाउन हॉल कार्यक्रम स्थल तक.
  • विंटर कार्निवाल कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के लिए किंगग्रेग-बडा मोड-पिक्चर पैलेसे-पंजाब नेशनल बैंक-एमडीडीए पार्किंग-टाउन हॉल कार्यक्रम स्थल तक.
  • वहीं वापसी टाउनहॉल से बाया नगर पालिका से पिक्चर पैलेस से गंतव्य स्थल तक.
  • मॉल रोड पर टैंट और फूड लगने पर इस मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को अम्बेडकर चौक से बाया कैमल बैक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

पार्किंग

  • पिक्चर पैलेस में 100 के पास वाहनों की पार्किंग.
  • लण्ढौर रोड पार्किंग 50 से 80 छोटे वाहनों की पार्किंग.
  • कैम्पटी रोड़ स्थित पार्किंग 250 से 300 छोटे वाहन व 20 बड़े वाहनों की पार्किंग.
  • टाउन हॉल के नीचे 70-80 चौपहिया वाहनों और 100-120 दुपहिया वाहनों की पार्किंग.
  • किंग क्रेग पार्किंग 400
  • एसपी ट्रैफिक सर्वेश पावर ने बताया कि वाहन चालकों से अपील की जा रही है वो अपना वाहन सड़को पर न खड़ा करते हुए अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें, जिससे जाम से निजात मिल सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.