ETV Bharat / state

देहरादून डबल मर्डर का खुलासा: राजू के दोस्त ने 25 हजार की नौकरी पाने को किया डबल मर्डर - बंगले में नहीं है एक भी सीसीटीवी कैमरा

राजधानी देहरादून के धौलास में 29 सितंबर को हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस की मानें तो ये मर्डर 25 हजार की नौकरी पाने के लिए किए गए थे. पुलिस के अनुसार मर्डर करने वाला राजू नाम के नौकर का ही दोस्त है. वहीं, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड की परत-दर-परत खोली.

dehradun
देहरादून डबल मर्डर
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 5:31 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के धौलास गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का आखिरकार पर्दाफाश हो गया है. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि धौलास गांव के इस आलीशान बंगले में काम करने वाले राजू उर्फ श्याम थापा का पहचान वाला ही निकला. पुलिस के मुताबिक, राजू को ठिकाने लगाकर उसकी नौकरी पाने की चाह में हत्यारे ने पहले राजू को ठिकाने लगाया और इसी दौरान जब बंगले की मालकिन उन्नति शर्मा ने राजू की हत्या करते देखा तो उसने उन्नति को भी मौत के घाट उतार दिया. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड की परत-दर-परत खोली.

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस दोहरे हत्याकांड में मारा गया राजू उर्फ श्याम थापा मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है. उसी का एक साथी जो धौलास गांव के निचले इलाके में झोपड़ पट्टी में रहता था. आरोपी राजू की जगह पर वह नौकरी पाना चाहता था. दरअसल, राजू को बंगले में नौकरी के एवज में 25,000 रुपए मिलते थे. इसलिए उसने उसकी हत्या की साजिश को अंजाम दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारे को 2 दिन पहले ही पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी. इस मामले में नौकर राजू के मोबाइल को सर्विसलांस में लगाने के जरिए ही पुलिस कथित हत्यारे तक पहुंची.

देहरादून डबल मर्डर का खुलासा

सुबह 4 बजे बंगले में घुसा आरोपी: देहरादून एसएसपी के मुताबिक प्रेमनगर के धौलास गांव में स्थित आलीशान बंगले में हुए दोहरे हत्याकांड की साजिश हत्यारे आदित्य ने कुछ दिन पहले ही रच ली थी. जब वह मृतका उन्नति शर्मा के यहां नौकरी मांगने आलीशान बंगले में आया था. बंगले में चार-पांच दिन काम करने के बाद उसका काम बंगले की मालकिन उन्नति शर्मा और उनके पति सुभाष शर्मा को पसंद आया. लेकिन घर पर पहले से मौजूद नौकर राजू उर्फ श्याम के नौकरी पर होने के चलते आदित्य को काम नहीं मिला. बस इसी बीच आरोपी आदित्य ने आलीशान बंगले की शान और शौकत वाली 25 हजार नौकरी और रहने के लिए राजू की हत्या का ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया.

आदित्य ने सोचा कि अगर यह नौकरी मिल जाएगी तो वह न सिर्फ अच्छी खासी तनख्वाह लेगा. बल्कि अपने परिवार को अच्छे ढंग से सर्वेंट क्वार्टर में भी रख पाएगा. आदित्य की इस नौकरी पर इसलिए भी तिरछी नजर थी, क्योंकि यह बंगला फिल्मों की शूटिंग के लिए भी किराए पर दिया जाता था. शर्मा हाउस में फिल्मी लोगों के साथ मुलाकात और अच्छी कमाई जैसे मौके को आरोपी आदित्य में घर बनाकर बैठ गए थे.

dehradun
मृतका उन्नति शर्मा की फाइल तस्वीर.

इसी षड्यंत्र के तहत उसने उन्नति शर्मा को कई बार फोन भी किया. लेकिन उन्नति शर्मा ने आदित्य का फोन नहीं उठाया. उधर आदित्य ने मन बना लिया कि अब नौकर राजू को रास्ते से हटाना है. इसी साजिश के तहत 29 सितंबर 2021 कि सुबह लगभग 4 बजे के आसपास आरोपी बंगले में चोरी-छिपे लोहे की रॉड लेकर दाखिल हुआ और घात लगाकर बंगले एक कोने में बैठ गया.

ऐसे में जैसे ही सुबह 6:30 बजे के आसपास नौकर राजू सर्वेंट क्वॉटर से बंगले की तरफ जा रहा था. घात लगाए बैठे आदित्य लोहे की रॉड से राजू पर वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी. इसी दौरान बंगले के बाहर यह सब वारदात को उन्नति शर्मा ने देख लिया. जिसके बाद आदित्य ने उन्नति शर्मा की रॉड से हत्या कर दी और प्लास्टिक के बैग से शवों को ढक दिया.

अस्पताल में भर्ती हो गया आरोपी: दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शातिराना दिमाग चलाते हुए आरोपी आदित्य ने खुद को हॉस्पिटलाइज कर लिया. ताकि हत्या के छानबीन के दौरान जब उसका नाम आए तो लगे कि वह तो पहले से ही अस्पताल में भर्ती है. लेकिन, पुलिस ने जब मृतक राजू के फोन कॉल को सर्विसलांस में लिया तो पता चला कि उसमें कई बार आदित्य का फोन आ चुका था. इतना ही नहीं आरोपी आदित्य ने कई बार अपने नंबर से उन्नति शर्मा को भी फोन कर चुका था.

कॉल ने खोली पोल: बस इसी मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आदित्य तक पहुंची और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने तक सारे सबूत एकत्र किए गए. पूछताछ में आरोपी आदित्य ने कबूला कि यह सारा हत्याकांड का खेल है. उसने मात्र राजू के बदले नौकरी पाने और आलीशान बंगले की शान और शौकत के अलावा गेस्ट हाउस जैसे सर्वेंट क्वॉर्टर में अपने परिवार को रखने के लालच में किया.

गौर हो कि इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस अलग-अलग एंगल से वर्कआउट करने में जुटी रही. हत्याकांड में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुबूत और अहम सुराग नहीं आ रहे थे. ऐसे में इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था कि या तो इस बेशकीमती आलीशान प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए कोई षड्यंत्र हो सकता है, या फिर परिवार के संबंधों को लेकर कड़ी जोड़ी जा रही थी.

पढ़ें-दून डबल मर्डर: 8 बीघा में बंगला, एक भी CCTV कैमरा नहीं, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

बंगले में CCTV कैमरा नहीं होने से हैरानीः सबसे हैरानी का विषय यह है कि लगभग 8 बीघा के दायरे में फार्म हाउस जैसे बने आलीशान बंगले के अंदर-बाहर और न ही आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा लगाया है. जबकि इस आलीशान बंगले में फिल्म की शूटिंग होती रहती है. सीसीटीवी कैमरा न होना अपने आप में हैरान करने वाला विषय है. ऐसे में पुलिस अभी बंगले की ओर आने वाली मुख्य सड़कों के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पिछले कुछ दिनों में आने-जाने वाले लोगों की जानकारी भी जुटा रही थी.

सुनसान इलाके में बंगला: धौलास गांव के आलीशान बंगले में हुए डबल मर्डर को वर्कआउट करने के लिए पुलिस टीमें आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ में जुटी रही. हालांकि, इस विषय में भी सबसे बड़ी समस्या यह आ रही थी कि उन्नति शर्मा और सुभाष शर्मा के इस आलीशान बंगले के आसपास जंगल और सुनसान इलाका है. हालांकि कुछ दूरी पर गांव वाले जरूर हैं, लेकिन ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि सुभाष शर्मा का परिवार शुरू से ही स्थानीय लोगों से दूरी बनाकर रहता था.

हत्यारे ने बंगले में 4-5 दिन किया था काम: हत्याकांड के खुलासे में पुलिस ने बताया कि हत्यारा आदित्य ने वारदात से कुछ समय पहले 4 से 5 दिन नौकर के तौर पर बंगले में काम भी किया था. ऐसे में आरोपी के कामकाज को मृतक उन्नति शर्मा को पसंद भी आया. इसी दौरान उसकी जान पहचान मृतक नौकर राजू उर्फ श्याम से हुई. ऐसे में आरोपी ने मन ही मन इस बात को मान लिया था कि क्यों ना राजू को ही रास्ते से हटाकर उसकी शानदार 25 हजार वेतन की नौकरी पा ली जाए. इसी षड्यंत्र के तहत उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

हत्यारा अंदर कैसे पहुंचा ये बड़ा सवाल: पुलिस जिसे डबल मर्डर का मुख्य आरोपी बता रही है वह शख्स बंगले से करीब 500 मीटर दूर झोपड़ पट्टी में रहता है. ये शख्स मजदूरी का काम करता है. सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस जिसे डबल मर्डर का आरोपी बताकर मामले का खुलासा कर रही है, वो इस हाईफाई बंगले के अंदर कैसे पहुंचा. ये बात जानकारी में आई है कि इस परिवार का आसपास के गांवों के लोगों से ही जब संबंध नहीं था तो फिट झोपड़-पट्टी में रहने वाला शख्स कैसे बंगले के अंदर पहुंच गया.

बंगले में दो-दो मर्डर हो गए क्या सुभाष शर्मा ने चीख नहीं सुनी: सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि जब बंगले में हत्यारा दो-दो मर्डर कर रहा था तो जिन्हें मारा गया वो चीख-चिल्लाए जरूर होंगे. सुभाष शर्मा ने उनकी चीख कैसे नहीं सुनी ये रहस्य का विषय है.

मां और नौकर की हत्या से बच्चे खौफजदाः थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ इलाके चौकी धौलास गांव में लगभग 8 बीघा में बने आलीशान बंगले में हुए दोहरे हत्याकांड के बारे में ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर इस वारदात को लेकर अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन को जाना है. हालांकि, इस दौरान लंदन से घर पहुंचे मृतक उन्नति शर्मा के बेटा और बेटी से बात करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने कैमरे के आगे आने से साफ मना करते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी मां और नौकर की हत्या की गई है, उससे बहुत खौफजदा हैं. इसलिए वह किसी के सामने नहीं आना चाहते और उन्हें भी हत्यारे से डर लग रहा है.

बंगले में होती थी फिल्मों-सीरियल की शूटिंग: बताया जा है कि सुभाष शर्मा के इस बंगले में फिल्मों और वेब सीरियल की भी शूटिंग होती थी. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी इसलिए भी है क्योंकि कुछ समय पहले इस कोठी में ऐसी कई वेब सीरीज की शूटिंग हुई, जो मर्डर मिस्ट्री या क्राइम थ्रिलर थीं. ये डबल मर्डर भी पिछले चार दिन से मिस्ट्री ही बना हुआ था. अब पुलिस इसका खुलासा करने का दावा कर रही है.

देहरादून: राजधानी देहरादून के धौलास गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का आखिरकार पर्दाफाश हो गया है. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि धौलास गांव के इस आलीशान बंगले में काम करने वाले राजू उर्फ श्याम थापा का पहचान वाला ही निकला. पुलिस के मुताबिक, राजू को ठिकाने लगाकर उसकी नौकरी पाने की चाह में हत्यारे ने पहले राजू को ठिकाने लगाया और इसी दौरान जब बंगले की मालकिन उन्नति शर्मा ने राजू की हत्या करते देखा तो उसने उन्नति को भी मौत के घाट उतार दिया. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड की परत-दर-परत खोली.

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस दोहरे हत्याकांड में मारा गया राजू उर्फ श्याम थापा मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है. उसी का एक साथी जो धौलास गांव के निचले इलाके में झोपड़ पट्टी में रहता था. आरोपी राजू की जगह पर वह नौकरी पाना चाहता था. दरअसल, राजू को बंगले में नौकरी के एवज में 25,000 रुपए मिलते थे. इसलिए उसने उसकी हत्या की साजिश को अंजाम दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारे को 2 दिन पहले ही पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी. इस मामले में नौकर राजू के मोबाइल को सर्विसलांस में लगाने के जरिए ही पुलिस कथित हत्यारे तक पहुंची.

देहरादून डबल मर्डर का खुलासा

सुबह 4 बजे बंगले में घुसा आरोपी: देहरादून एसएसपी के मुताबिक प्रेमनगर के धौलास गांव में स्थित आलीशान बंगले में हुए दोहरे हत्याकांड की साजिश हत्यारे आदित्य ने कुछ दिन पहले ही रच ली थी. जब वह मृतका उन्नति शर्मा के यहां नौकरी मांगने आलीशान बंगले में आया था. बंगले में चार-पांच दिन काम करने के बाद उसका काम बंगले की मालकिन उन्नति शर्मा और उनके पति सुभाष शर्मा को पसंद आया. लेकिन घर पर पहले से मौजूद नौकर राजू उर्फ श्याम के नौकरी पर होने के चलते आदित्य को काम नहीं मिला. बस इसी बीच आरोपी आदित्य ने आलीशान बंगले की शान और शौकत वाली 25 हजार नौकरी और रहने के लिए राजू की हत्या का ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया.

आदित्य ने सोचा कि अगर यह नौकरी मिल जाएगी तो वह न सिर्फ अच्छी खासी तनख्वाह लेगा. बल्कि अपने परिवार को अच्छे ढंग से सर्वेंट क्वार्टर में भी रख पाएगा. आदित्य की इस नौकरी पर इसलिए भी तिरछी नजर थी, क्योंकि यह बंगला फिल्मों की शूटिंग के लिए भी किराए पर दिया जाता था. शर्मा हाउस में फिल्मी लोगों के साथ मुलाकात और अच्छी कमाई जैसे मौके को आरोपी आदित्य में घर बनाकर बैठ गए थे.

dehradun
मृतका उन्नति शर्मा की फाइल तस्वीर.

इसी षड्यंत्र के तहत उसने उन्नति शर्मा को कई बार फोन भी किया. लेकिन उन्नति शर्मा ने आदित्य का फोन नहीं उठाया. उधर आदित्य ने मन बना लिया कि अब नौकर राजू को रास्ते से हटाना है. इसी साजिश के तहत 29 सितंबर 2021 कि सुबह लगभग 4 बजे के आसपास आरोपी बंगले में चोरी-छिपे लोहे की रॉड लेकर दाखिल हुआ और घात लगाकर बंगले एक कोने में बैठ गया.

ऐसे में जैसे ही सुबह 6:30 बजे के आसपास नौकर राजू सर्वेंट क्वॉटर से बंगले की तरफ जा रहा था. घात लगाए बैठे आदित्य लोहे की रॉड से राजू पर वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी. इसी दौरान बंगले के बाहर यह सब वारदात को उन्नति शर्मा ने देख लिया. जिसके बाद आदित्य ने उन्नति शर्मा की रॉड से हत्या कर दी और प्लास्टिक के बैग से शवों को ढक दिया.

अस्पताल में भर्ती हो गया आरोपी: दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शातिराना दिमाग चलाते हुए आरोपी आदित्य ने खुद को हॉस्पिटलाइज कर लिया. ताकि हत्या के छानबीन के दौरान जब उसका नाम आए तो लगे कि वह तो पहले से ही अस्पताल में भर्ती है. लेकिन, पुलिस ने जब मृतक राजू के फोन कॉल को सर्विसलांस में लिया तो पता चला कि उसमें कई बार आदित्य का फोन आ चुका था. इतना ही नहीं आरोपी आदित्य ने कई बार अपने नंबर से उन्नति शर्मा को भी फोन कर चुका था.

कॉल ने खोली पोल: बस इसी मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आदित्य तक पहुंची और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने तक सारे सबूत एकत्र किए गए. पूछताछ में आरोपी आदित्य ने कबूला कि यह सारा हत्याकांड का खेल है. उसने मात्र राजू के बदले नौकरी पाने और आलीशान बंगले की शान और शौकत के अलावा गेस्ट हाउस जैसे सर्वेंट क्वॉर्टर में अपने परिवार को रखने के लालच में किया.

गौर हो कि इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस अलग-अलग एंगल से वर्कआउट करने में जुटी रही. हत्याकांड में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुबूत और अहम सुराग नहीं आ रहे थे. ऐसे में इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था कि या तो इस बेशकीमती आलीशान प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए कोई षड्यंत्र हो सकता है, या फिर परिवार के संबंधों को लेकर कड़ी जोड़ी जा रही थी.

पढ़ें-दून डबल मर्डर: 8 बीघा में बंगला, एक भी CCTV कैमरा नहीं, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

बंगले में CCTV कैमरा नहीं होने से हैरानीः सबसे हैरानी का विषय यह है कि लगभग 8 बीघा के दायरे में फार्म हाउस जैसे बने आलीशान बंगले के अंदर-बाहर और न ही आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा लगाया है. जबकि इस आलीशान बंगले में फिल्म की शूटिंग होती रहती है. सीसीटीवी कैमरा न होना अपने आप में हैरान करने वाला विषय है. ऐसे में पुलिस अभी बंगले की ओर आने वाली मुख्य सड़कों के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पिछले कुछ दिनों में आने-जाने वाले लोगों की जानकारी भी जुटा रही थी.

सुनसान इलाके में बंगला: धौलास गांव के आलीशान बंगले में हुए डबल मर्डर को वर्कआउट करने के लिए पुलिस टीमें आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ में जुटी रही. हालांकि, इस विषय में भी सबसे बड़ी समस्या यह आ रही थी कि उन्नति शर्मा और सुभाष शर्मा के इस आलीशान बंगले के आसपास जंगल और सुनसान इलाका है. हालांकि कुछ दूरी पर गांव वाले जरूर हैं, लेकिन ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि सुभाष शर्मा का परिवार शुरू से ही स्थानीय लोगों से दूरी बनाकर रहता था.

हत्यारे ने बंगले में 4-5 दिन किया था काम: हत्याकांड के खुलासे में पुलिस ने बताया कि हत्यारा आदित्य ने वारदात से कुछ समय पहले 4 से 5 दिन नौकर के तौर पर बंगले में काम भी किया था. ऐसे में आरोपी के कामकाज को मृतक उन्नति शर्मा को पसंद भी आया. इसी दौरान उसकी जान पहचान मृतक नौकर राजू उर्फ श्याम से हुई. ऐसे में आरोपी ने मन ही मन इस बात को मान लिया था कि क्यों ना राजू को ही रास्ते से हटाकर उसकी शानदार 25 हजार वेतन की नौकरी पा ली जाए. इसी षड्यंत्र के तहत उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

हत्यारा अंदर कैसे पहुंचा ये बड़ा सवाल: पुलिस जिसे डबल मर्डर का मुख्य आरोपी बता रही है वह शख्स बंगले से करीब 500 मीटर दूर झोपड़ पट्टी में रहता है. ये शख्स मजदूरी का काम करता है. सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस जिसे डबल मर्डर का आरोपी बताकर मामले का खुलासा कर रही है, वो इस हाईफाई बंगले के अंदर कैसे पहुंचा. ये बात जानकारी में आई है कि इस परिवार का आसपास के गांवों के लोगों से ही जब संबंध नहीं था तो फिट झोपड़-पट्टी में रहने वाला शख्स कैसे बंगले के अंदर पहुंच गया.

बंगले में दो-दो मर्डर हो गए क्या सुभाष शर्मा ने चीख नहीं सुनी: सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि जब बंगले में हत्यारा दो-दो मर्डर कर रहा था तो जिन्हें मारा गया वो चीख-चिल्लाए जरूर होंगे. सुभाष शर्मा ने उनकी चीख कैसे नहीं सुनी ये रहस्य का विषय है.

मां और नौकर की हत्या से बच्चे खौफजदाः थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ इलाके चौकी धौलास गांव में लगभग 8 बीघा में बने आलीशान बंगले में हुए दोहरे हत्याकांड के बारे में ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर इस वारदात को लेकर अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन को जाना है. हालांकि, इस दौरान लंदन से घर पहुंचे मृतक उन्नति शर्मा के बेटा और बेटी से बात करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने कैमरे के आगे आने से साफ मना करते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी मां और नौकर की हत्या की गई है, उससे बहुत खौफजदा हैं. इसलिए वह किसी के सामने नहीं आना चाहते और उन्हें भी हत्यारे से डर लग रहा है.

बंगले में होती थी फिल्मों-सीरियल की शूटिंग: बताया जा है कि सुभाष शर्मा के इस बंगले में फिल्मों और वेब सीरियल की भी शूटिंग होती थी. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी इसलिए भी है क्योंकि कुछ समय पहले इस कोठी में ऐसी कई वेब सीरीज की शूटिंग हुई, जो मर्डर मिस्ट्री या क्राइम थ्रिलर थीं. ये डबल मर्डर भी पिछले चार दिन से मिस्ट्री ही बना हुआ था. अब पुलिस इसका खुलासा करने का दावा कर रही है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.