देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के नामा पर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इन्हें शनिवार सुबह करनपुर के पास से पुलिस ने धर दबोचाहै. वहीं, आरोपियो के पास से देहरादून की कई दुकानदारों के पास रखा लाखों का सामान बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
बीते 17 जुलाई को धर्मपुर स्थित अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस के मालिक संजय अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराया थी कि उनकी धर्मपुर स्थित दुकान पर दोपहर के समय दो व्यक्ति आये. जिन्होंने माइक्रोवेब और एलईडी खरीदने की बात कहकर उनको ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही थी. दोनों ने दुकानदार से मोबाइल नंबर मांगा और अकाउंट में मनी ट्रासंफर कर दिया. दुकानदार को लगा कि उनके खाते में पैसा ट्रांसफर हो गया है.
पढ़ें: लॉकडाउन का पालन करवाने सड़कों पर उतरा पुलिस-प्रशासन
इसी दौरान दोनों व्यक्ति तुरंत टीवी लेकर दुकान से जल्दी से निकल गए. कुछ देर में दुकान मालिक द्वारा अपनी अकाउंट चेक किया गया तो अकाउंट में देखा किसी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं आई है. दुकानदार को यकीन हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है. दुकानदार की तहरीर के आधार पर अज्ञात दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
वहीं, इस पूरे मामले में थाना नेहरू प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों हसनपुर और अमरोहा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ठगी करने के इरादे से दोनों योजना बनाकर अमरोहा से आकर देहरादून 9 जुलाई को टैक्सी से आए. देहरादून में करनपुर के आसपास दोनों ने किराये पर रूम लिया गया. ऐसे में दोनों मिलकर शहर में ठगी को अंजाम देते थे.