ETV Bharat / state

देहरादून में नशे की लत ने रैपर को बनाया चोर, लाखों के मोबाइल के साथ साथी समेत गिरफ्तार - देहरादून अपराध समाचार

उत्तराखंड के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए वो चोरी भी कर रहे हैं. देहरादून पुलिस ने दो युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में एक रैपर भी शामिल है.

Dehradun Crime News
अपराध समाचार
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:56 AM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दो लाख 10 हज़ार रुपए के 08 चोरी के मोबाइल व सहवर्ती उपकरणों के साथ दो शातिर आरोपियों को 06 नंबर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों में से एक आरोपी रैपर है. साथ ही पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

दुकान से चुराए थे लाखों के मोबाइल: 26 अक्टूबर को नवीन राणा निवासी राजीव नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी राजीव नगर स्थित मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के 08 मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए हैं. तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला गया.

ऐसे गिरफ्तार हुए चोर: मुखबिर की सूचना पर राजीव नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी शिवम और गौरव को 06 नम्बर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की निशानदेही पर राजीव नगर से चोरी किये गये लगभग 02 लाख 10 हजार रुपए मूल्य के 08 मोबाइल, 01 इयरफोन व 02 चार्जर और पूर्व में आराघर क्षेत्र में एक दुकान से चोरी किये गये गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे बरामद किये गये.
ये भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा से घर में घुसकर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

नशे का लती रैपर बना चोर: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी शिवम पंवार द्वारा बताया गया कि वो होटलों में प्राइवेट जॉब करता है. गौरव उर्फ गौरी एक रैपर है. दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और दोनों ही नशे के आदी हैं. नशे की जरूरत को पूरा करने लिये दोनों ने रेकी करने के बाद राजीव नगर स्थित दुकान का ताला तोड़कर वहां से 08 मोबाइल चोरी किये थे. इससे पहले 27 अक्टूबर 2022 की रात आराघर क्षेत्र स्थित दुकान से भी इसी प्रकार उनके द्वारा गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे चुराये गये थे.

देहरादून: नेहरू कॉलोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दो लाख 10 हज़ार रुपए के 08 चोरी के मोबाइल व सहवर्ती उपकरणों के साथ दो शातिर आरोपियों को 06 नंबर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों में से एक आरोपी रैपर है. साथ ही पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

दुकान से चुराए थे लाखों के मोबाइल: 26 अक्टूबर को नवीन राणा निवासी राजीव नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी राजीव नगर स्थित मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के 08 मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए हैं. तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला गया.

ऐसे गिरफ्तार हुए चोर: मुखबिर की सूचना पर राजीव नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी शिवम और गौरव को 06 नम्बर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की निशानदेही पर राजीव नगर से चोरी किये गये लगभग 02 लाख 10 हजार रुपए मूल्य के 08 मोबाइल, 01 इयरफोन व 02 चार्जर और पूर्व में आराघर क्षेत्र में एक दुकान से चोरी किये गये गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे बरामद किये गये.
ये भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा से घर में घुसकर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

नशे का लती रैपर बना चोर: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी शिवम पंवार द्वारा बताया गया कि वो होटलों में प्राइवेट जॉब करता है. गौरव उर्फ गौरी एक रैपर है. दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और दोनों ही नशे के आदी हैं. नशे की जरूरत को पूरा करने लिये दोनों ने रेकी करने के बाद राजीव नगर स्थित दुकान का ताला तोड़कर वहां से 08 मोबाइल चोरी किये थे. इससे पहले 27 अक्टूबर 2022 की रात आराघर क्षेत्र स्थित दुकान से भी इसी प्रकार उनके द्वारा गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे चुराये गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.