देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार दंपति को थाना रायपुर पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने दंपति की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से नॉन बेलेबल वारंट (एनबीडब्ल्यू) लिया गया था.
बता दें कि 15 अक्टूबर 2020 को वकील विजय भूषण पाण्डेय निवासी कोर्ट कम्पाउंड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दंपति राजीव अहूजा और पत्नी ऋतु अहूजा द्वारा उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक से मकान बनाने के लिए ऋण लिया गया था और बैंक के बाद दंपति ने धोखाधड़ी कर ऋण पर लिए गए मकान को बेच दिया था.
ये भी पढ़ें: टिहरी बांध प्रभावित पुनर्वास को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, विस्थापितों की मिलेगी राहत
वकील की तहरीर के आधार पर राजीव आहूजा और पत्नी ऋतु आहूजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद से आरोपी फरार हो गये थे. ऐसे में थाना रायपुर पुलिस ने दंपति की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से एनबीडब्ल्यू लिया गया था.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया की आरोपी दंपति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. पुलिस टीम द्वारा 20 जनवरी को राजीव आहूजा और पत्नी ऋतु आहूजा को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया और आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.