देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत सरेआम शराब पीकर हडुदंग करने वाले चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें तीन छात्र UPES और एक छात्र UIT से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी छात्रों को आज न्यायालय में पेश किया. थाना प्रेमनगर पुलिस लगातार शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
एसएसपी ने हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. जिसके लिए पूरू जनपद में अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में थाना प्रेम नगर ने हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की. गठित पुलिस टीम ने स्टेन्जा हॉस्टल के बाहर पौंधा में सड़क सरेआम शराब पीकर हडुदंग करते हुये चार छात्रों को गिरफ्तार किया. इसके बाद छात्रों से पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि तीन छात्र UPES बिधौली और एक UIT केहरी गांव देहरादून का है. छात्रों का मेडिकल करवाया गया. जिसके बाद उन्हें न्यायालय पेश किया गया.
पढे़ं- Dynasty Politics: उत्तराखंड में 'परिवारवाद' के सहारे पॉलिटिक्स? बागेश्वर उपचुनाव ने फिर दी हवा
थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया थाना क्षेत्र में किसी छात्र द्वारा शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी.जिसके तहत गठित टीम ने यूआईटी के छात्र 27 वर्षीय राहुल गुप्ता निवासी पानीपत हरियाणा हाल पता स्टेन्जा हॉस्टल पौंधा, तीन छात्र यूपीईएस के 23 वर्षीय आर्यन निवासी मेरठ हाल पता बिधौली,22 वर्षीय रकूल सैनी निवासी रामपुरमोर अम्बाला रोड़ हरियाणा हाल पता विधौली और 22 वर्षीय पराक्रम मित्तल निवासी पानीपत हरियाणा हाल पता पौंधा प्रेमनगर को गिरफ्तार किया है.