ETV Bharat / state

4 साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, धोखाधड़ी के मामले में दर्ज है मुकदमा - आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

चार साल से पुलिस को चकमा देकर छिप रहा 10 हजार की इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हाथ आ ही गया (Dehradun Police arrested crook). पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया (arrested crook from Haryana) है. आरोपी के खिलाफ देहरादून शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:54 PM IST

देहरादून: धोखाधड़ी के मामले (fraud case) में पिछले चार सालों से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Dehradun Police arrested crook) है. आरोपी को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया (arrested crook from Haryana) है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ करनाल के लाडवा में भी धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने बताया कि 20 मार्च 2018 को अमरीश सिंह निवासी विंग नंबर 7 प्रेम नगर ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी देवेंद्र निवासी गंगोह सहारनपुर, मनप्रीत सिंह निवासी चंडीगढ़ और शिव कुमार निवासी करनाल ने एक्सीडेंटल गाड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का लालच देकर उससे ढाई लाख रुपए हड़प लिए थे.
पढ़ें- महंगे शौक ने बी-फार्मा के छात्रों को बना दिया नशा तस्कर, नशीले इंजेक्शन और कैप्सूल के साथ दो अरेस्ट

पुलिस जांच के दौरान देवेंद्र और मनप्रीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया. साथ ही तीसरा आरोपी सोनू बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है, जो कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. सोनू की गिरफ्तारी के प्रयास में न्यायालय से NBW और धारा 82 सीआरपीसी वारंट प्राप्त कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. पिछले 4 वर्ष से फरार वांछित अभियुक्त पर एसएसपी द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की सूचना पर लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. गठित पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी शिव कुमार कुछ वर्षों से करनाल हरियाणा में रह रहा है. जिसके बाद आज पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त शिव कुमार उर्फ सोनू को सेक्टर 4 करनाल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- ससुराल में तीसरे मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा युवक, मौत

देहरादून: धोखाधड़ी के मामले (fraud case) में पिछले चार सालों से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Dehradun Police arrested crook) है. आरोपी को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया (arrested crook from Haryana) है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ करनाल के लाडवा में भी धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने बताया कि 20 मार्च 2018 को अमरीश सिंह निवासी विंग नंबर 7 प्रेम नगर ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी देवेंद्र निवासी गंगोह सहारनपुर, मनप्रीत सिंह निवासी चंडीगढ़ और शिव कुमार निवासी करनाल ने एक्सीडेंटल गाड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का लालच देकर उससे ढाई लाख रुपए हड़प लिए थे.
पढ़ें- महंगे शौक ने बी-फार्मा के छात्रों को बना दिया नशा तस्कर, नशीले इंजेक्शन और कैप्सूल के साथ दो अरेस्ट

पुलिस जांच के दौरान देवेंद्र और मनप्रीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया. साथ ही तीसरा आरोपी सोनू बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है, जो कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. सोनू की गिरफ्तारी के प्रयास में न्यायालय से NBW और धारा 82 सीआरपीसी वारंट प्राप्त कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. पिछले 4 वर्ष से फरार वांछित अभियुक्त पर एसएसपी द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की सूचना पर लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. गठित पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी शिव कुमार कुछ वर्षों से करनाल हरियाणा में रह रहा है. जिसके बाद आज पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त शिव कुमार उर्फ सोनू को सेक्टर 4 करनाल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- ससुराल में तीसरे मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा युवक, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.