देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र की नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने वासु स्टेट जाखन से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया.
मामला 24 सितंबर का है. राजपुर क्षेत्र के स्कूल की प्रधानाचार्या ने पुलिस में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके स्कूल की 9वीं की छात्रा हॉस्टल खुलने पर 21 सितंबर को घर से लौटी थी. 24 सिंतबर को छात्रा ने हॉस्टल वॉर्डन को बताया कि 16 सितंबर को उसकी मां ने किसी बात पर उसे डांटा दिया और वह घर से निकल गई.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा के तरुण आत्महत्या मामले में परिजनों ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
रास्ते में उसे परिचित प्रमोद सिंह नाम का लड़का मिला, जो उसे बहला-फुसलाकर वासु स्टेट कॉलोनी कैनाल रोड में अपने कमरे में ले गया. जहां प्रमोद ने उसके साथ बलात्कार किया. प्रधानाचार्या की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रमोद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया.
थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने कहा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने संभावित क्षेत्रों में उसकी तलाश की. वहीं, मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है और भागने की फिराक में है. जिस पर पुलिस वासु स्टेट जाखन स्थित आरोपी के घर पहुंची. इस दौरान आरोपी अपने घर पर ही मौजूद था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.