ETV Bharat / state

सीएम धामी से मिलने आई युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहुंचा जेल - कोतवाली डालनवाला पुलिस

सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने आई युवती से छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.

dehradun police arrested accused
युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: मुंबई से देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने आई युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली डालनवाला पुलिस ने आरोपी को मॉडल कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

8 दिसंबर को पीड़िता ने छेड़छाड़ मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि वह 7 दिसंबर को अपने मित्र के साथ मुख्यमंत्री से मिलने और किसी प्रोजेक्ट का डेमो दिखाने के लिए देहरादून आई थी. वहीं, वो अपने परिचित दिनेश चमोली से संपर्क किया था. दिनेश अपने साथी विक्की के साथ युवती से मिलने पहुंचा था. इसके बाद पीड़ित, दिनेश, विक्की और उसका दोस्त खाने के लिए रेस्टोरेंट में पहुंचे.

वहां दिनेश ने अचानक युवती का हाथ पकड़ लिया. जिस पर दिनेश को युवती के मित्र ने फटकार लगा दी. जिसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय दिलाने के बहाने दिनेश ने युवती को रेस्टोरेंट में ही रोक लिया. उसके बाद जब युवती होटल के कमरे में गई तो पीछे से दिनेश भी कमरे में पहुंच गया और दरवाजा बंद कर युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिस पर युवती ने शोर मचाया तो दिनेश होटल से भाग गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिनेश चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें: CM से मिलने मुंबई से देहरादून पहुंची युवती से छेड़छाड़, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया था. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना पर टीम ने दिनेश के घर मॉडल कॉलोनी पर दबिश देकर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

देहरादून: मुंबई से देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने आई युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली डालनवाला पुलिस ने आरोपी को मॉडल कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

8 दिसंबर को पीड़िता ने छेड़छाड़ मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि वह 7 दिसंबर को अपने मित्र के साथ मुख्यमंत्री से मिलने और किसी प्रोजेक्ट का डेमो दिखाने के लिए देहरादून आई थी. वहीं, वो अपने परिचित दिनेश चमोली से संपर्क किया था. दिनेश अपने साथी विक्की के साथ युवती से मिलने पहुंचा था. इसके बाद पीड़ित, दिनेश, विक्की और उसका दोस्त खाने के लिए रेस्टोरेंट में पहुंचे.

वहां दिनेश ने अचानक युवती का हाथ पकड़ लिया. जिस पर दिनेश को युवती के मित्र ने फटकार लगा दी. जिसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय दिलाने के बहाने दिनेश ने युवती को रेस्टोरेंट में ही रोक लिया. उसके बाद जब युवती होटल के कमरे में गई तो पीछे से दिनेश भी कमरे में पहुंच गया और दरवाजा बंद कर युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिस पर युवती ने शोर मचाया तो दिनेश होटल से भाग गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिनेश चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें: CM से मिलने मुंबई से देहरादून पहुंची युवती से छेड़छाड़, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया था. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना पर टीम ने दिनेश के घर मॉडल कॉलोनी पर दबिश देकर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.