ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार, राहगीरों को बनाता था शिकार - dehradun police

देहरादून में राहगीरों को मदद की नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी ठग के ठिकाने से लाखों के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

dehradun
ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:09 PM IST

देहरादून: राहगीरों से पता पूछने के बहाने मोबाइल उड़ाने वाला आरोपी ठग को पुलिस ने वसंत विहार थाना क्षेत्र के इंजीनियर्स एंक्लेव से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से लाखों रुपए के स्मार्टफोन बरामद किये हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोप है कि एक महीने में इस ठग ने राहगीरों से पता पूछने के बहाने 10 से 15 फोन को लेकर फरार हो गया था.

थाना बसंत विहार पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल ठगी करने वाला शातिर आरोपी को लाखों रुपए के महंगे स्मार्टफोन के साथ इंजीनियर्स एंक्लेव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के ठिकानों से कई महंगे मोबाइल बरामद किए. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिसारत पर जेल भेजा गया है. मामले में करनपुर निवासी आशीष नेगी ने 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि मिलन विहार जीएमएस रोड के पास एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति ने पता पूछने के बहाने और अपनी परेशानी बताकर आशीष नेगी से मोबाइल फोन बात करने के लिए लिया और मौका देखकर मोबाइल लेकर फरार हो गया.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी के हुलिए की जानकारी मिली और आज शाम को पुलिस टीम द्वारा इंजीनियर्स एंक्लेव से आरोपी रोहित थापा को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी के ठिकानों से करीब 8 महीने मोबाइल फोन बरामद किए।पुलिस ने आरोपी के पास से करीब दो लाख रुपए के महंगे स्मार्टफोन बरामद किए.

ये भी पढ़े: रुड़की: विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

थाना बंसत बिहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. पहले भी परिजनों द्वारा आरोपी को नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल किया जा चुका है. नशे की पूर्ति करने के लिए आरोपी ने मोबाइल ठगी का काम शुरू किया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया साथ ही बरामद मोबाइल के संदर्भ में आसपास के थाना क्षेत्रों से जानकारी की जा रही है.

देहरादून: राहगीरों से पता पूछने के बहाने मोबाइल उड़ाने वाला आरोपी ठग को पुलिस ने वसंत विहार थाना क्षेत्र के इंजीनियर्स एंक्लेव से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से लाखों रुपए के स्मार्टफोन बरामद किये हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोप है कि एक महीने में इस ठग ने राहगीरों से पता पूछने के बहाने 10 से 15 फोन को लेकर फरार हो गया था.

थाना बसंत विहार पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल ठगी करने वाला शातिर आरोपी को लाखों रुपए के महंगे स्मार्टफोन के साथ इंजीनियर्स एंक्लेव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के ठिकानों से कई महंगे मोबाइल बरामद किए. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिसारत पर जेल भेजा गया है. मामले में करनपुर निवासी आशीष नेगी ने 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि मिलन विहार जीएमएस रोड के पास एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति ने पता पूछने के बहाने और अपनी परेशानी बताकर आशीष नेगी से मोबाइल फोन बात करने के लिए लिया और मौका देखकर मोबाइल लेकर फरार हो गया.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी के हुलिए की जानकारी मिली और आज शाम को पुलिस टीम द्वारा इंजीनियर्स एंक्लेव से आरोपी रोहित थापा को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी के ठिकानों से करीब 8 महीने मोबाइल फोन बरामद किए।पुलिस ने आरोपी के पास से करीब दो लाख रुपए के महंगे स्मार्टफोन बरामद किए.

ये भी पढ़े: रुड़की: विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

थाना बंसत बिहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. पहले भी परिजनों द्वारा आरोपी को नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल किया जा चुका है. नशे की पूर्ति करने के लिए आरोपी ने मोबाइल ठगी का काम शुरू किया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया साथ ही बरामद मोबाइल के संदर्भ में आसपास के थाना क्षेत्रों से जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.