देहरादून: महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके साथ बलात्कार और लूटपाट करने वाले आरोपी को थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर आरोपी मनीष कुमार को खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
बता दें कि, बीती 4 मई की रात एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो 30 अप्रैल को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी. 3 मई की रात महिला के दोस्त ने उसे शिमला बाईपास रोड पर छोड़ा. महिला को आईएसबीटी जाना था. तभी वहां एक कार चालक आया और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है और महिला को भी आईएसबीटी छोड़ देगा.
इसे भी पढ़ें- यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के घरवालों को बेटे के मर्डर का शक, अलीगढ़ पुलिस ने शुरू की जांच
महिला चालक की बातों में आकर उसकी कार में बैठ गई. जैसे ही आईएसबीटी आया तो कार चालक से महिला ने गाड़ी रोकने को कहा. तब ड्राइवर ने महिला को धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा और कार के शीशे बंद करते हुए गाड़ी के दरवाजे लॉक कर दिए. फिर वो महिला को जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसने महिला के साथ गाड़ी में ही जबरदस्ती बलात्कार किया और उसके बैग में रखे पैसे व अन्य सामान लूट लिया. इसके बाद वो महिला को धमकी देते हुए वहीं जंगल में उसे छोड़कर भाग गया.
-
दून पुलिस की गिरफ्त में आया युवती को लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार करने वाला अभियुक्त ।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिमला बाइपास से आईएसबीटी तक छोडने के बहाने दी थी अपनी कार में लिफ्ट अपने मित्र का बर्थ-डे मनाने के लिये चण्डीगढ से देहरादून आयी थी युवती बैग व अन्य सामान लेकर भाग गया था अभियुक्त मनीष। pic.twitter.com/5oYbQ4bam9
">दून पुलिस की गिरफ्त में आया युवती को लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार करने वाला अभियुक्त ।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 5, 2023
शिमला बाइपास से आईएसबीटी तक छोडने के बहाने दी थी अपनी कार में लिफ्ट अपने मित्र का बर्थ-डे मनाने के लिये चण्डीगढ से देहरादून आयी थी युवती बैग व अन्य सामान लेकर भाग गया था अभियुक्त मनीष। pic.twitter.com/5oYbQ4bam9दून पुलिस की गिरफ्त में आया युवती को लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार करने वाला अभियुक्त ।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 5, 2023
शिमला बाइपास से आईएसबीटी तक छोडने के बहाने दी थी अपनी कार में लिफ्ट अपने मित्र का बर्थ-डे मनाने के लिये चण्डीगढ से देहरादून आयी थी युवती बैग व अन्य सामान लेकर भाग गया था अभियुक्त मनीष। pic.twitter.com/5oYbQ4bam9
घटना के बाद महिला काफी डर गयी थी और डर के कारण वो रात भर वहीं जंगल में ही छिपी रही. सुबह होने पर वो किसी तरह आईएसबीटी तक पहुंची और अपने दोस्त के बारे में जानकारी करते हुए उससे मिलकर सारी बातें बताईं. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
इसे भी पढ़ें- नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया महिला का अश्लील वीडियो, पति को भेजकर किया वायरल
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना क्लेमेंट टाउन और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए घटनास्थल और आने जाने वाले मार्गों के लगभग 150 सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया. जानकारी मिलने के बाद आरोपी मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से महिला से लूटा गया बैग व कपड़े बरामद किये गए हैं. आरोपी टैक्सी चालक है जो देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है.