ETV Bharat / state

गाड़ी में लिफ्ट देकर चंडीगढ़ की महिला से बलात्कार, दोस्त का बर्थडे मनाने आई थी देहरादून, 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार - टैक्सी ड्राइवर ने चंडीगढ़ की महिला से किया रेप

बीती 3 मई को दोस्त की जन्मदिन पार्टी के लिए देहरादून पहुंची एक महिला को क्या पता था कि ये यात्रा उसके जीवन की कभी न भूलने वाली यात्रा बन जाएगी. चंडीगढ़ से देहरादून पहुंची महिला आईएसबीटी जाने के लिए जिस टैक्सी में बैठी, उसी के चालक ने महिला को बंधक बनाकर रेप किया और उसे जंगल में छोड़कर भाग निकला. हालांकि, शिकायत दर्ज कराने के बाद दून पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

taxi driver raped Chandigarh girl
taxi driver raped Chandigarh girl
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:54 PM IST

Updated : May 5, 2023, 5:19 PM IST

पूरी घटना की जानकारी देते एसएसपी.

देहरादून: महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके साथ बलात्कार और लूटपाट करने वाले आरोपी को थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर आरोपी मनीष कुमार को खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है.

बता दें कि, बीती 4 मई की रात एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो 30 अप्रैल को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी. 3 मई की रात महिला के दोस्त ने उसे शिमला बाईपास रोड पर छोड़ा. महिला को आईएसबीटी जाना था. तभी वहां एक कार चालक आया और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है और महिला को भी आईएसबीटी छोड़ देगा.
इसे भी पढ़ें- यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के घरवालों को बेटे के मर्डर का शक, अलीगढ़ पुलिस ने शुरू की जांच

महिला चालक की बातों में आकर उसकी कार में बैठ गई. जैसे ही आईएसबीटी आया तो कार चालक से महिला ने गाड़ी रोकने को कहा. तब ड्राइवर ने महिला को धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा और कार के शीशे बंद करते हुए गाड़ी के दरवाजे लॉक कर दिए. फिर वो महिला को जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसने महिला के साथ गाड़ी में ही जबरदस्ती बलात्कार किया और उसके बैग में रखे पैसे व अन्य सामान लूट लिया. इसके बाद वो महिला को धमकी देते हुए वहीं जंगल में उसे छोड़कर भाग गया.

  • दून पुलिस की गिरफ्त में आया युवती को लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार करने वाला अभियुक्त ।
    शिमला बाइपास से आईएसबीटी तक छोडने के बहाने दी थी अपनी कार में लिफ्ट अपने मित्र का बर्थ-डे मनाने के लिये चण्डीगढ से देहरादून आयी थी युवती बैग व अन्य सामान लेकर भाग गया था अभियुक्त मनीष। pic.twitter.com/5oYbQ4bam9

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना के बाद महिला काफी डर गयी थी और डर के कारण वो रात भर वहीं जंगल में ही छिपी रही. सुबह होने पर वो किसी तरह आईएसबीटी तक पहुंची और अपने दोस्त के बारे में जानकारी करते हुए उससे मिलकर सारी बातें बताईं. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
इसे भी पढ़ें- नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया महिला का अश्लील वीडियो, पति को भेजकर किया वायरल

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना क्लेमेंट टाउन और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए घटनास्थल और आने जाने वाले मार्गों के लगभग 150 सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया. जानकारी मिलने के बाद आरोपी मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से महिला से लूटा गया बैग व कपड़े बरामद किये गए हैं. आरोपी टैक्सी चालक है जो देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है.

पूरी घटना की जानकारी देते एसएसपी.

देहरादून: महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके साथ बलात्कार और लूटपाट करने वाले आरोपी को थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर आरोपी मनीष कुमार को खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है.

बता दें कि, बीती 4 मई की रात एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो 30 अप्रैल को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी. 3 मई की रात महिला के दोस्त ने उसे शिमला बाईपास रोड पर छोड़ा. महिला को आईएसबीटी जाना था. तभी वहां एक कार चालक आया और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है और महिला को भी आईएसबीटी छोड़ देगा.
इसे भी पढ़ें- यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के घरवालों को बेटे के मर्डर का शक, अलीगढ़ पुलिस ने शुरू की जांच

महिला चालक की बातों में आकर उसकी कार में बैठ गई. जैसे ही आईएसबीटी आया तो कार चालक से महिला ने गाड़ी रोकने को कहा. तब ड्राइवर ने महिला को धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा और कार के शीशे बंद करते हुए गाड़ी के दरवाजे लॉक कर दिए. फिर वो महिला को जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसने महिला के साथ गाड़ी में ही जबरदस्ती बलात्कार किया और उसके बैग में रखे पैसे व अन्य सामान लूट लिया. इसके बाद वो महिला को धमकी देते हुए वहीं जंगल में उसे छोड़कर भाग गया.

  • दून पुलिस की गिरफ्त में आया युवती को लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार करने वाला अभियुक्त ।
    शिमला बाइपास से आईएसबीटी तक छोडने के बहाने दी थी अपनी कार में लिफ्ट अपने मित्र का बर्थ-डे मनाने के लिये चण्डीगढ से देहरादून आयी थी युवती बैग व अन्य सामान लेकर भाग गया था अभियुक्त मनीष। pic.twitter.com/5oYbQ4bam9

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना के बाद महिला काफी डर गयी थी और डर के कारण वो रात भर वहीं जंगल में ही छिपी रही. सुबह होने पर वो किसी तरह आईएसबीटी तक पहुंची और अपने दोस्त के बारे में जानकारी करते हुए उससे मिलकर सारी बातें बताईं. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
इसे भी पढ़ें- नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया महिला का अश्लील वीडियो, पति को भेजकर किया वायरल

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना क्लेमेंट टाउन और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए घटनास्थल और आने जाने वाले मार्गों के लगभग 150 सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया. जानकारी मिलने के बाद आरोपी मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से महिला से लूटा गया बैग व कपड़े बरामद किये गए हैं. आरोपी टैक्सी चालक है जो देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है.

Last Updated : May 5, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.