ETV Bharat / state

पॉलिथीन और नशे के खिलाफ देहरादून नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान - देहरादून नगर निगम न्यूज

देहरादून नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देखते हुए आगामी बोर्ड बैठक में पॉलिथीन के इस्तेमाल के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा अवैध नशे पर लगाम लग सके इसको लेकर भी अभियान चलाया जाएगा.

Dehradun Municipal Corporation news
देहरादून नगर निगम
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 9:24 PM IST

देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में आगामी 2 दिसंबर को नगर निगम बोर्ड की अहम बैठक होने जा रही है. बोर्ड गठन के दो साल पूरे होने के मौके पर 2 दिसंबर को नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा होने के साथ ही पॉलिथीन और नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने पर चर्चा की जाएगी.

गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में देहरादून नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देखते हुए आगामी बोर्ड बैठक में पॉलिथीन के इस्तेमाल के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

पढ़ें-मौसम खुलते ही गौचर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र और योगी आदित्यनाथ, मंगलवार को जाएंगे बदरीनाथ

वहीं दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में तेजी से फलफूल रहे अवैध नशे के कारोबार पर ब्रेक लगाने के लिए भी नगर निगम प्रशासन की ओर से विशेष रणनीति बनाई जा रही है. जिस पर आगामी 2 दिसंबर को होने जा रही बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी.

ईटीवी भारत से बात करते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान पॉलीथिन का इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा है. जिसे लेकर जल्दी बेहतर रणनीति बनाकर एक बार फिर विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ राजधानी में तेजी से फल-फूल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भी सभी वार्डों में पार्षदों की मदद से अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत जो लोग युवाओं को नशा परोसते पाए जाएंगे उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में आगामी 2 दिसंबर को नगर निगम बोर्ड की अहम बैठक होने जा रही है. बोर्ड गठन के दो साल पूरे होने के मौके पर 2 दिसंबर को नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा होने के साथ ही पॉलिथीन और नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने पर चर्चा की जाएगी.

गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में देहरादून नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देखते हुए आगामी बोर्ड बैठक में पॉलिथीन के इस्तेमाल के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

पढ़ें-मौसम खुलते ही गौचर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र और योगी आदित्यनाथ, मंगलवार को जाएंगे बदरीनाथ

वहीं दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में तेजी से फलफूल रहे अवैध नशे के कारोबार पर ब्रेक लगाने के लिए भी नगर निगम प्रशासन की ओर से विशेष रणनीति बनाई जा रही है. जिस पर आगामी 2 दिसंबर को होने जा रही बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी.

ईटीवी भारत से बात करते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान पॉलीथिन का इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा है. जिसे लेकर जल्दी बेहतर रणनीति बनाकर एक बार फिर विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ राजधानी में तेजी से फल-फूल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भी सभी वार्डों में पार्षदों की मदद से अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत जो लोग युवाओं को नशा परोसते पाए जाएंगे उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.