देहरादून: राजधानी की 129 मलिन बस्तियों के करीब 40 हजार घरों से देहरादून नगर निगम जल्द ही टैक्स वसूलेगा. जी हां, मलिन बस्तियों को हाउस टैक्स के दायरे में लाए जाने की तैयारी की जा रही है. जिससे देहरादून नगर निगम की सालाना आय में 4 करोड़ रुपए का बड़ा इजाफा होगा. जल्द ही निगम द्वारा इन मलिन बस्तियों में हाउस टैक्स कलेक्शन के लिए कैंप लगाए जाएंगे.
नगर निगम मलिन बस्तियों से हाउस टैक्स वसूलने के लिए मलिन बस्तियों में कैंप लगाया गया. साथ ही ऑनलाइन और मैन्युअल हाउस टैक्स जमा करने की व्यवस्था की जाएगी. बता दे कि नगर निगम क्षेत्र की एप्रूव्ड बस्तियों से साल 2017 में 1 साल तक हाउस टैक्स लिया गया था, लेकिन साल 2018 में हाईकोर्ट ने इन बस्तियों को अतिक्रमण मानकर हटाने के आदेश जारी कर दिए थे. जिससे करीब 40 हजार घरों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई.
ये भी पढ़ें: Rishikesh Karnprayag Railway Line: टनल निर्माण से हिली 14 मकानों की नींव, घरों में दरार पड़ने से दहशत परिवार
वहीं सरकार द्वारा लाए गए 3 साल के अध्यादेश से मलिन बस्तियों को कुछ वक्त की राहत दी गई थी. ऐसे में अब देहरादून नगर निगम का एप्रूव्ड मलिन बस्तियों पर टैक्स लगाने का फैसला बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए बड़ी संजीवनी बन सकता है. जल्द ही देहरादून की 129 मलिन बस्तियों के 40 हजार मकानों से नगर निगम टैक्स का शिकंजा कसने जा रहा है.
एप्रूव्ड मलिन बस्तियों पर जल्द ही हाउस टैक्स लगाया जाएगा. जिससे नगर निगम की सालाना आमदनी में 4 करोड़ रुपये का इजाफा होने का अनुमान है. मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा मलिन बस्तियों में टैक्स लगाने को लेकर जल्द ही पूरी व्यवस्था कर ली जाएगी. जिसके लिए सॉफ्टवेयर के साथ ही कैंप लगाए जाएंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा टैक्स जमा करवाया जा सके.