देहरादून: शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट के लिए नगर निगम (Dehradun municipal corporation) अब दोबारा टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है. टेंडर में शामिल दोनों कंपनियों के कार्यों के अवलोकन के लिए जो टीम नगर निगम की ओर से भेजी गई थी. उसने अपनी रिपोर्ट निगम को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार दोनों में से एक कंपनी को कम कार्य का अनुभव है. ऐसे में निगम ने उत्तराखंड प्राप्ति नियमावली के तहत दोनों कंपनियों को टेंडर से बाहर कर दिया है.
बता दें कि नगर निगम के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइकलिंग प्लांट (Solid Waste Management And Recycling Plant) का जिम्मा अभी तक रैमकी कंपनी संभाल रही थी लेकिन कूड़ा निस्तारण का काम ठीक से ना होने और कंपनी की ओर से प्लांट संचालन के लिए हाथ खड़े कर देने के बाद नगर निगम ने रैमकी का अनुबंध खत्म कर प्लांट संचालन के लिए नए टेंडर डाले थे. इस टेंडर में तीन कंपनियों ने भाग लिया था, जिसमें से एक कंपनी टेक्निकल बिड में बाहर हो गई थी. इसके बाद दो कंपनियां यह मैदान में रह गई थी और इन कंपनियों का अनुभव जांचने के लिए नगर निगम की टीम ने जांच पड़ताल की थी.
पढ़ें- Swachh Survekshan 2022: चुनाव खत्म हुए तो अब स्वच्छता की परीक्षा, ये है दून निगम की तैयारी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना (Municipal Health Officer Avinash Khanna) ने बताया कि दोनों कंपनियों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया और आकांक्षा कंपनी का फिजिकल वेरिफिकेशन करने पर पाया गया कि कंपनी के प्लांट में काम अधूरा और अभी अनुभव की कमी है. इसलिए इस कंपनी को टेंडर से बाहर कर दिया है. अब चूंकि फिर एक ही एस्सेल कंपनी बचती है, लेकिन उत्तराखंड अभिप्राप्ति नियमावली तहत एक कंपनी को फायदा नहीं पहुंचाया जा सकता है. इसलिए टेंडर प्रक्रिया दोबारा से शुरू की जाएगी और कल से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.