देहरादून: पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देहरादून नगर निगम ने आज से अभियान शुरू किया. आज मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ निरंजनपुर मंडी में छापेमारी करते हुए करीब 450 किलो पॉलीथिन तथा अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है. साथ ही मौके पर दो स्थानों से फुटकर दोनों व्यापारियों पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. नगर निगम द्वारा पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अन्य मंडियों और बाजार क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी.
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक्शन: बता दें कि नगर निगम प्रशासन को सूचना मिली कि आज सुबह निरंजनपुर मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल करते हुए दो स्थानों पर फुटकर व्यापारियों द्वारा धड़ल्ले से बेची जा रही है. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर पॉलीथिन को जब्त किया गया. जुर्माने की कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों अकबर अली और अफजल अली पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. साथ ही दो व्यापारियों से करीब 450 किलो की 12 बोरी पॉलिथीन और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान जब्त किए गए.
स्थान बदलकर सिंगल यूज पॉलीथिन बेच रहे थे व्यापारी: मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि निरंजनपुर मंडी में गुप्त रूप से अलग-अलग दिन अलग-अलग स्थान पर इन व्यापारियों द्वारा पॉलीथिन को बेचा जाता है. व्यापारी बहुत ही शातिराना तरीके से प्रत्येक दिन अपने स्थान को बदल कर पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने का काम कर रहे थे. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा काफी दिनों तक रेकी की गई. इस कारण से आज यह सफलता प्राप्त हुई. आज हुई इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. अन्य फुटकर व्यापारी तत्काल वहां से फरार हो गए. आज मिली इस सफलता से अब अन्य मंडियों तथा बाजार क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए सरकार का प्लान, विकल्प के लिए तैयार हो रही नियमावली