देहरादून: मानसून को लेकर देहरादून नगर निगम अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहा है. देहरादून में बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मानसून से पहले नगर निगम प्रशासन ने दावा किया है कि राजधानी को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्लान तैयार है. नालों की सफाई के लिए ई-टेंडर खुल गए हैं. 26 छोटे-बड़े नालों की सफाई का काम 8 जून से शुरू हो जाएगा, ताकि दूनवासियों को बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें: मंत्रियों को नहीं कोरोना जांच की जरुरत, 'खास' को नहीं बस 'आम' को खतरा
देहरादून में बारिश के मौसम में नालियां ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगती हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. सड़कों पर गंदा पानी बहने की वजह से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के मुताबिक नालों की सफाई का ई-टेंडर खुल गया है और 8 जून से काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि मानसून से पहले नाली की सफाई हो सके.