देहरादूनः हाउस टैक्स पर दी जाने वाली छूट की तिथि नजदीक आते ही नगर निगम में टैक्स जमा करने वालों की लंबी कतारें लग रही हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. टैक्स जमा कराने आ रहे बुर्जुगों को भी घंटों कतार में लगना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए नगर निगम ने बुर्जुगों और महिलाओं के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था कर दी है. जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिल रही है. हाउस टैक्स जमा करने के लिए केवल चार दिन ही बचे हैं.
बता दें कि हाउस टैक्स में 20 फीसदी की छूट की समय सीमा 15 फरवरी है. ऐसे में नगर निगम में टैक्स जमा करने वालों की भीड़ उमड़ रही है. इसमें बुर्जुगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. इससे पहले बुजुर्गों और महिलाओं के लिए कोई अतिरिक्त काउंटर नहीं बनाया गया था. जिसके कारण उन्हें सामान्य कतार में लगना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2021 में शंखनाद से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ गूंजेंगे 1001 शंख
वहीं, कुछ बुजुर्गों ने परेशान होकर इसकी शिकायत मेयर से की. जिसके बाद मेयर ने मामले को संज्ञान लेकर कर अधीक्षक को बुर्जुगों और महिलाओं के लिए अलग से काउंटर खोलने के आदेश दिए. इसी कड़ी में बुधवार से बुर्जुगों और महिलाओं के लिए अलग से काउंटर शुरू कर दिया गया है.
मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि हाउस टैक्स की अंतिम तिथि नजदीक आते ही जनता का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए भी अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है. टैक्स जमा करने आने वालों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. जबकि, कर अधीक्षक को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.